डूंगरपुर. पंचायत चुनावों में जीत के बाद पदभार ग्रहण का दौर शुरू हो चुका है. जीतने वाले प्रत्याशी गाजे-बाजे और डीजे के साथ पदभार ग्रहण करने पहुंचे. इस दौरान जुलूस भी निकाले जा रहे हैं.
दोवड़ा पंचायत समिति में नवनिर्वाचित प्रधान प्रभुलाल अहारी के पदभार ग्रहण में अलग ही नजारा देखने को मिला. बड़ी संख्या में समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ पंहुचे. इस दौरान स्थानीय वेशभूषा में पंहुचे समर्थकों ने परंपरागत गैर नृत्य किया.
पढ़ें- डूंगरपुर के 77 हजार हैक्टेयर में रबी की बुवाई पूरी...बंपर पैदावार की उम्मीद
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान प्रभुलाल अहारी ने पदभार ग्रहण करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर पहली प्राथमिकता बताई. आपको बता दे कि जिले के दोवड़ा पंचायत समिति में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आये हैं. निर्दलीयों के सहयोग से ही बीटीपी समर्थित निर्दलीय प्रधान चुना गया है.
डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, गूंगी पत्नी गिड़गिड़ाती रही...Video Viral
जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में एक युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधने का मामला सामने आया है. वहीं उसकी गूंगी पत्नी अपने पति को छुड़वाने के लिए गिड़गिड़ाती रही. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पेड़ से बंधे युवक को छुड़वाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.