ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बुजुर्ग पर चाकू से हमला, 20 हजार रुपए भी लूटे - 20 हजार रुपए की लूट

डूंगरपुर में बुजुर्ग पर दो बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर 20 हजार रुपए लूट लिए. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

बुजुर्ग पर चाकू से हमला, old man attacked with a knife
घायल बुजुर्ग
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 10:23 AM IST

डूंगरपुर. गुजरात से लौट रहे एक बुजुर्ग पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 4 बार चाकुओं से हमला कर दिया. साथ ही जेब से 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. लहूलुहान बुजुर्ग ने फिर भी हिम्मत जुटाकर घर पंहुचे और घरवालों को वारदात के बारे में बताया. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

पढ़ेंः टेंपो चालक ने सवारी को नशीला पानी पिलाकर लूटा, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार नाथू पाटीदार (50) गुजरात में सब्जी बेचने का काम करते हैं. एक महीने पहले ही वह घर से गुजरात गया था. इसके बाद रविवार को वह अहमदाबाद से अपने घर लौट रहा था. देर शाम को वह खेड़ा बस स्टैंड पर उतरा और इसके बाद पैदल-पैदल अपने घर जा रहा था.

खेड़ा गांव से कुछ आगे निकलते ही सुनसान जगह पर एक बाइक पर 2 बदमाश आए और उन्होंने पैदल जा रहे नाथू से मारपीट शुरू कर दी. नाथू विरोध करते लगा तो उस पर ताबड़ तोड़ चाकू से 4 बार वार किया जो उसके सीने ओर पेट पर लगे. इसके बाद बदमाश नाथू के जेब में पड़े 20 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.

लहूलुहान हालत में पैदल चलकर पंहुचा घर

इस हमले से नाथू काफी घायल हो गया, लेकिन किसी तरह वह घर पहुंचा और घरवालों को सारी बातें बताई. परिजन उसे इलाज के लिए डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां उसका इलाज करवाया गया. नाथू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

चौकी से नहीं पंहुची पुलिस

घटना स्थल से महज डेढ़ किमी की दूरी पर ऊपर गांव पुलिस चौकी भी है, लेकिन चाकूबाजी ओर लूटपाट की वारदात के बाद भी चौकी से कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पंहुचा. जबकि 9 किमी दूर सदर थाने से पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकेबन्दी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

डूंगरपुर. गुजरात से लौट रहे एक बुजुर्ग पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 4 बार चाकुओं से हमला कर दिया. साथ ही जेब से 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. लहूलुहान बुजुर्ग ने फिर भी हिम्मत जुटाकर घर पंहुचे और घरवालों को वारदात के बारे में बताया. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

पढ़ेंः टेंपो चालक ने सवारी को नशीला पानी पिलाकर लूटा, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार नाथू पाटीदार (50) गुजरात में सब्जी बेचने का काम करते हैं. एक महीने पहले ही वह घर से गुजरात गया था. इसके बाद रविवार को वह अहमदाबाद से अपने घर लौट रहा था. देर शाम को वह खेड़ा बस स्टैंड पर उतरा और इसके बाद पैदल-पैदल अपने घर जा रहा था.

खेड़ा गांव से कुछ आगे निकलते ही सुनसान जगह पर एक बाइक पर 2 बदमाश आए और उन्होंने पैदल जा रहे नाथू से मारपीट शुरू कर दी. नाथू विरोध करते लगा तो उस पर ताबड़ तोड़ चाकू से 4 बार वार किया जो उसके सीने ओर पेट पर लगे. इसके बाद बदमाश नाथू के जेब में पड़े 20 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.

लहूलुहान हालत में पैदल चलकर पंहुचा घर

इस हमले से नाथू काफी घायल हो गया, लेकिन किसी तरह वह घर पहुंचा और घरवालों को सारी बातें बताई. परिजन उसे इलाज के लिए डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां उसका इलाज करवाया गया. नाथू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

चौकी से नहीं पंहुची पुलिस

घटना स्थल से महज डेढ़ किमी की दूरी पर ऊपर गांव पुलिस चौकी भी है, लेकिन चाकूबाजी ओर लूटपाट की वारदात के बाद भी चौकी से कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पंहुचा. जबकि 9 किमी दूर सदर थाने से पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकेबन्दी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

Last Updated : Aug 30, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.