डूंगरपुर. नीति आयोग नई दिल्ली की ओर से देशभर के जिला अस्पतालों के कार्य मूल्यांकन में डूंगरपुर जिला अस्पताल को उत्तम श्रेणी का दर्जा दिया गया है. डूंगरपुर जिला अस्पताल नीति आयोग की दोनों कैटेगरी में अव्वल आया है, जिसमें अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं से लेकर अपशिष्ट प्रबंधन सहित 10 मानकों पर खरा उतरा है.
बता दें, देशभर के अस्पतालों में मरीजो के साथ ही उनके परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर नीति आयोग की ओर से कार्य मूल्यांकन किया जाता है. इसी के तहत नीति आयोग की एक टीम ने श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल डूंगरपुर का भी निरीक्षण कर कई पहलुओं पर जांच की. इस मूल्यांकन में डूंगरपुर को 300 बेड वाले असपतालों की श्रेणी में उत्तम प्रदर्शन का दर्जा दिया गया है. नीति आयोग नई दिल्ली के एडिशनल सेक्रेटरी आईएएस डॉं राकेश सरवाल की ओर से जारी रिपोर्ट में डूंगरपुर जिला अस्पताल को बेस्ट श्रेणी में रखा गया है.
डूंगरपुर अस्पताल में किस तरह हुआ काम
डूंगरपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि नीति आयोग की देशभर के अस्पतालों में अलग-अलग श्रेणियों में उनके तयमापदंडों के आधार पर सर्वे किया गया था. श्रेणी 'ए' में नर्सिंग स्टाफ की संख्या को आधार माना गया था, जिसमे डूंगरपुर अस्पताल में तय मानक 135 से कहीं ज्यादा 216 का नर्सिंग स्टाफ होने पर चयन किया गया है. वहीं, श्रेणी 'बी' में सहायक सेवाओं के अंतर्गत 10 मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गई.
यह भी पढ़ेंः गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'
डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में सूचना तंत्र, कीटाणुशोधन, निःसंक्रमण, ब्लड बैंक, अपशिष्ट प्रबंधन एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, चिकित्सा विधिक, शव परीक्षण, मरीजों के लिए पृथक सेवाएं, बिजली आपूर्ति, औषद्यालय, जल आपूर्ति एवं प्रशीतन जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया था। इसमें भी डूंगरपुर जिला अस्पताल में कई बेहतरीन कार्य किये गए है, जिससे टॉप श्रेणी में आया है.
यहां के बेहतरीन कार्य को देश के अस्पतालों में किया जाएगा लागू
डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में डूंगरपुर अस्पताल में बेहतरीन कार्यों के बाद अब केंद्र सरकार ने अस्पताल प्रबंधन से उपयोग में ली गई सर्वोत्तम प्रथाओं ( बेस्ट प्रैक्टिस) की जानकारी मांगी गई है. साथ ही सभी मानकों की डिटेल रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से डूंगरपुर अस्पताल में किए गए बेहतरीन कार्यों को देश के अन्य जिला अस्पतालो में भी लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती
मेघवाल ने बताया कि डूंगरपुर अस्पताल में डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ और अन्य कार्मिक बेहतरीन सेवाएं दे रहे है. अस्पताल में मरीजों की जांच से लेकर उनके इलाज में अच्छी सेवाएं दी जा रही हैं और आगे भी इन सेवाओं को और भी बेहतर करने के प्रयास किये जायेंगे, ताकि अस्पताल में आने वाला मरीजी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटें. इसके लिए अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और अन्य स्टाफ की ओर से सांझा प्रयास किये जा रहे हैं.