ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना - Rigorous imprisonment

डूंगरपुर में करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिग कॉलेज छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को विशिष्ट पॉक्सो कोर्ट ने दोषी मानते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

छात्रा का अपहरण  नाबालिग कॉलेज छात्रा का अपहरण  कठोर कारावास की सजा  विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी  dungarpur news  rajasthan news  crime news  Student abduction  Kidnapping of a minor college student  Rigorous imprisonment
दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:26 PM IST

डूंगरपुर. नाबालिग कॉलेज छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने दोषी मानते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश एमआर सुथार ने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए गुरुवार को फैसला सुनाया है.

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा

विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी विकास निवासी मोदर को लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी करार देते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में कोर्ट ने पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पीड़ित प्रतिकर दिलाने की अनुशंषा की है.

यह भी पढ़ें: अजमेर : वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस जब्त

बता दें कि पीड़िता ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 18 जनवरी 2019 को वह कॉलेज से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान बिछीवाड़ा बस स्टैंड पर आरोपी विकास मिला और उसे बहला-फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से अपहरण कर गुजरात ले गया. जहां उसे एक कमरे में बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी उसे इधर से उधर घुमाता रहा और कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाया. तीन दिन बाद उसे वापस बिछीवाड़ा बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया और अपने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. कोर्ट ने इसी मामले में फैसला सुनाया है.

डूंगरपुर. नाबालिग कॉलेज छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने दोषी मानते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश एमआर सुथार ने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए गुरुवार को फैसला सुनाया है.

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा

विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी विकास निवासी मोदर को लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी करार देते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में कोर्ट ने पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पीड़ित प्रतिकर दिलाने की अनुशंषा की है.

यह भी पढ़ें: अजमेर : वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस जब्त

बता दें कि पीड़िता ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 18 जनवरी 2019 को वह कॉलेज से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान बिछीवाड़ा बस स्टैंड पर आरोपी विकास मिला और उसे बहला-फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से अपहरण कर गुजरात ले गया. जहां उसे एक कमरे में बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी उसे इधर से उधर घुमाता रहा और कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाया. तीन दिन बाद उसे वापस बिछीवाड़ा बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया और अपने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. कोर्ट ने इसी मामले में फैसला सुनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.