डूंगरपुर. आसपुर थाना क्षेत्र के आसपुर कस्बे में एक किशोरी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसका भाई घर के बाहर ही खेल रहा था. वहीं किशोरी के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
आसपुर थाना पुलिस के अनुसार आसपुर कस्बे निवासी 16 वर्षीय किशोरी और उसका भाई घर पर अकेले थे. उनके माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान शाम के समय किशोरी का भाई उसके घर के बाहर खेल रहा था और जब उसे पानी की प्यास लगी तो घर के अंदर गया.
यह भी पढ़ें: नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत
इस दौरान घर में उसकी बहन रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. बहन को फंदे पर लटका देखकर उसके होश उड़ गए. इस पर किशोरी के भाई ने पड़ोसियों को बुलाया और पड़ोसियों ने मामले की जानकारी मृतका के माता-पिता को दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
घटना की सूचना पर आसपूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को आसपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इधर, आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.