डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के नवलपुरा गाँव में एक युवक और एक युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Suicide Case in Dungarpur) ली. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतरवाया. पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के दौरान प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है.
धम्बोला थाने के थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया की शनिवार सुबह सूचना मिली कि नवलपुरा गांव में वारन्दा बांध के पास एक पेड़ पर युवक और युवती के शव फंदे से लटका हुआ है. जिसके बाद थाने के एसआई गोविन्द सिंह जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा. थानाधिकारी ने बताया कि युवती की शादी 3 साल पहले हुई थी, और एक साल पहले उसका तलाक हो गया था. तालाक के बाद से युवती अपने मायके में रह रही थी. वही मृतक युवक चालक है जो कि पिछले ढाई साल से युवती के घर पर काम कर रहा था.
पढ़ें. Jaipur suicide case: गोविंद देव जी मंदिर के महंत की पुत्रवधू ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
मृतक युवक शादी-शुदा है और उसके एक लड़का और लड़की भी है. परिजनों ने बताया कि दोनों लोग कल शाम से ही घर से लापता थे. पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का अंदेशा जताया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतको के शव सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है.