डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के पातेला तालाब में कक्षा चौथी के छात्र की डूबने से मौत हो गई. नहाते समय अधिक गहराई में चले जाने से हादसा सामने आया है. पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डूंगरपुर शहर के वखारिया चौक निवासी अक्षत भाटिया विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र था. अक्षत कल परीक्षा देने गया था. इसके बाद परीक्षा देकर अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था. रास्ते में पातेला मोहल्ले में स्थित तालाब पर अक्षत अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए रुक गया. नहाते समय अक्षत तालाब में अधिक गहराई में चला गया, जिससे वह डूबने लगा. इसके बाद उसके दोस्त डर कर वहा से भाग गए.
पढ़ें : प्रेमिका के बेटे को पता चल गया अवैध संबंध के बारे में, प्रेमी ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
इधर, कल देर शाम को आसपास के लोगों ने तालाब के किनारे एक स्कूल बैग और कपड़े देखे जिस पर उन्हें किसी बच्चे के डूबने का अंदेशा हुआ. लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान एक बच्चे का शव तालाब से निकाला गया. वहीं, इसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों को मामले की सुचना दी और शव को रात को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक अक्षत के एक छोटा भाई है उसके पिता कुवैत में नौकरी करते है.