डूंगरपुर. गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. डूंगरपुर में जिला स्तरीय समारोह लक्ष्मण मैदान में आयोजित किया जाएगा, हालांकि कोरोना महामारी के कारण समारोह सादगीपूर्ण मनाया जाएगा, लेकिन सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां खुफिया विभाग और स्पेशल डॉग ने मैदान के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
लक्ष्मण मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. 2 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने समारोह में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ के लाने और हथियार पर पाबंदी लगाई है.
वहीं लक्ष्मण मैदान की सुरक्षा को देखने के लिए सीआईडी सीबी (खुफिया विभाग) डूंगरपुर पहुंची। स्थानीय अधिकारियों के साथ टीम ने लक्ष्मण मैदान के चप्पे-चप्पे को तराशा. उनके साथ स्पेशल डॉग भी था, जिसने मैदान के हर कोने को सुनकर तलाशी ली और वहां पर खुफिया विभाग की टीम ने छानबीन की.
पढ़ें- आंदोलन का 60वां दिन : किसान नेता बोले- ट्रैक्टर परेड पर फोकस
इसके अलावा सीआईडी की टीम ने विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ मैदान के हर हिस्से को सुरक्षा की दृष्टि से परखा, हालांकि इस दौरान मैदान में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा के पूरे इंतजाम को देखने के बाद मैदान को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस के जवान 26 जनवरी को कार्यक्रम होने तक 24 घंटे पहरा देंगे.