डूंगरपुर. चक्रवात तोकते तूफान का डूंगरपुर जिले में असर देखने को मिल रहा है. सुबह से रिमझिम बारिश के बाद शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. हाइवे पर तेज बारिश से दूर तक दिखना भी मुश्किल हो गया है, जिससे हाइवे से गुजरने वाले वाहनधारियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुराने शहर में बारिश के कर सड़कों पर नदी की तरह पानी बहने लगा है.
डूंगरपुर जिले में तौकते चक्रवात तुफान का सुबह से असर देखने को मिल रहा है. गर्मी के मौसम में सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए हुए है और कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चल रहा है. मंगलवार शाम के समय तेज हवाएं चलने लगी और इसके साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.
डूंगरपुर शहर सहित जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश चल रही है. वहीं हवाओ के कारण जिले में कई जगहों पर पेड़ धराशायी हुए है. बारिश के कारण डूंगरपूर के पुराने शहर में मुख्य सड़कों पर भारी पानी बहने लगा. ऐसे में सड़कों पर नदियों की तरह पानी चलने लगा तो वहीं शहर के महारावल स्कूल के सामने पानी भर गया.
पढे़ं- चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, दूसरी तरफ पाइप दे रहे हादसों को निमंत्रण
वहीं, शहर में कई इलाकों में खाली पड़ी जमीन पर भी पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण नेशनल हाइवे पर कुछ दूर तक दिखना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी हाइवे पर चलने वाले वाहनधारियो को हो रही है. वहीं बारिश शुरू होते ही जिले में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है.