डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुचे. जहां चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा स्कूल मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि आचार संहिता लग चुकी है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा लेकिन क्षेत्र में जो समस्याएं है और यहां के जनप्रतिनिधियों ने मांगे रखी हैं उनको सरकार पूरा करेगी. इसलिए यहां के लोग चिंता छोड़ दे.
गहलोत ने कहा कि अब वक्त आ गया है राज्य सरकार के साथ गांवो की सरकार का रिश्ता जोड़ने का, इसलिए पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस के हाथ मजबूत करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आदिवासियों, दलित, किसान, गरीब के उत्थान के लिए किसी ने सोच रखी है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है. बाकी जितनी भी पार्टियां आई उन्होंने केवल लोगों के साथ छलावा किया है.
पढे़ंः निर्वाचन आयोग का EVM से पंचायत चुनाव कराने का दावा फेल, बैलेट पेपर से होंगे वार्ड पंच के चुनाव
सीएम ने कहा कि वागड़ में आदिवासी विश्वविद्यालय हो या मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने कहा था कि 5 साल में बिजली का एक रुपए नहीं बढ़ाएंगे तो हमने वह कर दिखाया. जबकि, बिजली के कारण सरकार पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त भार पड़ रहा है. जिसका भुगतान किसान नहीं सरकार ही करेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पवन ऊर्जा से साढ़े 4 हजार मेगावाट बिजली पैदा होगी और सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए भी सरकार किसानों को अनुदान देगी.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. इस दौरान मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा, जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, प्रदेश महासचिव शंकर यादव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
फर्जी ऋण की सबसे ज्यादा शिकायतें डूंगरपूर की, जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीएम गहलोत ने कृषि ऋण माफी में गड़बड़ी के मामले पर कहा कि प्रदेश में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण उठाने की सबसे ज्यादा शिकायते डूंगरपुर से आई है. जिनमें अभी जांच चल रही है, लेकिन इसमें किसानों को भी जागरूक होना पड़ेगा. गहलोत ने कहा कि जिन्होंने फर्जी ऋण उठाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने लगवाया पहला सुख निरोगी काया का नारा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने सरकार के निशुल्क दवा, जांच योजना का भी जिक्र किया और आम जनता से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की सबसे बड़ी चिंता लोगों को कैसे स्वस्थ रखना है इसकी है और इसके लिए सरकार के एक वर्ष पर निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि जनता निरोगी रहेगी तो खुश रहेगी. इस अवसर पर गहलोत ने पहला सुख का नारा लगाया तो मौजूद जनता ने निरोगी काया से जवाब दिया.
तीर-कमान भेंट कर स्वागत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंच पर आगमन होते ही स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की ओर से उन्हें तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद कांग्रेस के लोगों ने सूत की माला पहनाकर भी उनका स्वागत किया.