ETV Bharat / state

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मंत्री मालवीया बोले- देश में परिवर्तन की लहर बनेगा कर्नाटक चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में मिली जबरदस्त जीत से कांग्रेस काफी उत्साहित है. इसी सिलसिले में राज्य के जल संसाधन मंत्री एमएस मालवीया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. इसके साथ ही कहा कि कर्नाटक चुनाव परिवर्तन की लहर सावित होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 2:16 PM IST

Updated : May 14, 2023, 2:26 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मंत्री मालवीया बोले

डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने दौरे के तहत मंत्री मालवीया ने मझोला में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया. वही मंत्री मालविया मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 देश में परिवर्तन की लहर बनेगा. साथ ही मंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की रिपीट होने व अशोक गहलोत के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का दावा भी किया है.

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया अपने दो दिवसीय दौरे पर आज डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर सर्किट हाउस में पहुँचने पर मंत्री मालवीया का पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री मालवीया ने कांग्रेसी नेताओं से जिले के राजनीतिक हालात व सरकार की योजनाओं और महंगाई राहत कैंपों का फीडबेक लिया. इसके बाद मंत्री मालवीया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मिली बड़ी जीत पर कहा कि इस जीत ने भाजपा के देश को कांग्रेस मुक्त करने के घमंड को तोड़ दिया है. वही कर्नाटक चुनाव देश में परिवर्तन की लहर बनेगा.| इस मौके पर मंत्री मालवीया ने राजस्थान सरकार के महंगाई राहत केम्प को लेकर कहा कि आने वाले समय में ये केम्प पूरे देश के लिए नजीर बनेंगे.

सचिन पायलट व उनकी पीढ़िया कांग्रेसी, मिलकर फिर बनाएंंगे सरकार : इधर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट के मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि सचिन पायलट व उनकी पीढ़िया कांग्रेसी है.| वे हमेशा कांग्रेस के ही साथ रहेंगे और हम सब मिलकर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार और अशोक गहलोत को चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंंगे.

पढ़ें बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान

भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने इस मौके पर भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा आक्रोश रैली व प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ये आक्रोश जनता का नहीं बल्कि भाजपा का कांग्रेस सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से दी जा रही राहत के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास कांग्रेस के खिलाफ अब कोई मुद्दा ही बचा नहीं है.

पेपर लीक पर बोले मालवीया : इधर मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में कहा कि हमारी सरकार इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है. छोटे से लेकर बड़े आरोपियों तक को हमने जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया है. सरकार किसी को न तो बचा रही है न ही सपोर्ट कर रही है. साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी.

मझोला में किया पंचायत भवन का लोकार्पण : डूंगरपुर सर्किट हाउस से मंत्री मालवीया मझोला गाँव पहुंचे. जहा पर मंत्री मालवीया ने मझोला पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री मालवीया ने जनसमूह को भी संबोधित किया और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियो को गिनाया.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मंत्री मालवीया बोले

डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने दौरे के तहत मंत्री मालवीया ने मझोला में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया. वही मंत्री मालविया मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 देश में परिवर्तन की लहर बनेगा. साथ ही मंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की रिपीट होने व अशोक गहलोत के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का दावा भी किया है.

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया अपने दो दिवसीय दौरे पर आज डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर सर्किट हाउस में पहुँचने पर मंत्री मालवीया का पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री मालवीया ने कांग्रेसी नेताओं से जिले के राजनीतिक हालात व सरकार की योजनाओं और महंगाई राहत कैंपों का फीडबेक लिया. इसके बाद मंत्री मालवीया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मिली बड़ी जीत पर कहा कि इस जीत ने भाजपा के देश को कांग्रेस मुक्त करने के घमंड को तोड़ दिया है. वही कर्नाटक चुनाव देश में परिवर्तन की लहर बनेगा.| इस मौके पर मंत्री मालवीया ने राजस्थान सरकार के महंगाई राहत केम्प को लेकर कहा कि आने वाले समय में ये केम्प पूरे देश के लिए नजीर बनेंगे.

सचिन पायलट व उनकी पीढ़िया कांग्रेसी, मिलकर फिर बनाएंंगे सरकार : इधर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट के मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि सचिन पायलट व उनकी पीढ़िया कांग्रेसी है.| वे हमेशा कांग्रेस के ही साथ रहेंगे और हम सब मिलकर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार और अशोक गहलोत को चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंंगे.

पढ़ें बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान

भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने इस मौके पर भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा आक्रोश रैली व प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ये आक्रोश जनता का नहीं बल्कि भाजपा का कांग्रेस सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से दी जा रही राहत के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास कांग्रेस के खिलाफ अब कोई मुद्दा ही बचा नहीं है.

पेपर लीक पर बोले मालवीया : इधर मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में कहा कि हमारी सरकार इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है. छोटे से लेकर बड़े आरोपियों तक को हमने जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया है. सरकार किसी को न तो बचा रही है न ही सपोर्ट कर रही है. साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी.

मझोला में किया पंचायत भवन का लोकार्पण : डूंगरपुर सर्किट हाउस से मंत्री मालवीया मझोला गाँव पहुंचे. जहा पर मंत्री मालवीया ने मझोला पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री मालवीया ने जनसमूह को भी संबोधित किया और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियो को गिनाया.

Last Updated : May 14, 2023, 2:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.