डूंगरपुर. जिले में परिवहन विभाग के रतनपुर चेक पोस्ट की ओर से रविवार को सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम को लेकर 'लाइफ इज नॉट ए कार पार्ट' विषय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके तहत रतनपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग की ओर से हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान रतनपुर चेक पोस्ट के परिवहन अधिकारी अनिल माथुर ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से होती है और कई बार तो गंभीर दुर्घटना में मौत भी हो जाती है. इस अवसर पर परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने वाहन चालकों को ओवरलोड वाहन नहीं करने, ओवर स्पीड कर वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया.
वहीं, परिवहन विभाग की ओर से आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी कई सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही वहां मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और लोगों से कहा गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से खुद के साथ परिवार के लोगों की जान को भी बचा सकते है. इस अवसर पर कई वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए गए.