डूंगरपुर. कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए श्रीस्वामीनारायण ट्रस्ट (Shree Swaminarayan Trust) की ओर से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसी के तहत डूंगरपुर जिले के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पल्स ऑक्सीमीटर दिए गए हैं, जिससे कई लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.
कोरोना काल में हर कोई पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है तो वहीं कई संस्थाएं व संगठनों की ओर से जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बीएपीएस (baps) पब्लिक चेरिटेबल श्रीस्वामीनारायण ट्रस्ट की ओर से बुधवार को श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल समेत सागवाड़ा अस्पताल को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर विथ रेगुलेटर, 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व 10 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किये गए हैं.
डूंगरपुर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर ट्रस्ट के स्वामी अक्षर प्रेम स्वामी महाराज, धर्म प्रभाष महाराज ने संस्था की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी. अक्षर प्रेम स्वामी महाराज ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के लिए ट्रस्ट की ओर से डूंगरपुर समेत जयपुर, जोधपुर, झुंझनु, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में उपकरण मुहैया करवाये जा रहे हैं.
पढ़ें: सीकर : चौरसिया फाउंडेशन ने कोविड सेंटर के लिए 7 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण भेंट किए
बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर रक्तदान
डूंगरपुर आदिवासी समाज के जननायक बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर बुधवार को जिले के आदिवासी समाज के युवाओं की ओर से रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया गया. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Dungarpur Medical College Hospital) स्थित ब्लड बैंक में रॉयल ग्रुप और आदिवासी परिवार की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में आदिवासी समाज के 21 युवाओं ने स्वैछिक रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों को भी रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए प्रेरित किया.
इसके साथ ही आदिवासी समाज के जननायक बिरसा मुंडा की शहादत को नमन किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, नगर सभापति अमृत कलासुआ ने युवाओं के रक्तदान कार्यक्रम की सराहना की. सर्वाधिक 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके मोहन कोटेड, बंशीलाल कटारा व चंद्रशेखर कटारा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष मोहन कोटेड ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत रक्त की है. उस समय में भी रॉयल ग्रुप ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगी को बचाने का काम किया है.
पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना मरीजों की जान बचाने जैन समाज आया आगे, चिकित्सा विभाग को दिए 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
भोजन सामग्री और आयुर्वेदिक औषधि का किया वितरण
भीलवाड़ा में लॉकडाउन में कुछ छूट के बाद शहर में कोई भी भूखा नहीं सोए इसके लिए हरि सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हसंराम जी महाराज ने अनूठी पहल की है. जहां पूर्व की भांति वर्तमान में भी भोजन बनाने के लिए खाद्य एवं रसद की किट और 2000 अमृत धारा की आयुर्वेदिक औषधि वितरित की जा रही है.
भीलवाड़ा में मिनी अनलॉक डाउन में भी जरूरतमंदों को हरी सेवा धाम की ओर से भोजन सामग्री का वितरण कार्य किया जा रहा है. आज हरी सेवा धाम से 56 लोगों का भोजन बनाने के लिए सामग्री के पैकेट के साथ बच्चों के लिए बिस्किट और फल वितरित किए गए. साथ ही हरी सेवा धाम की ओर से लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए 2000 निरोग धारा की आयुर्वेदिक औषधि वितरित की जा रही है. हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुखातिब होते हुए कहा कि लॉकडाउन में पिछले वर्ष से ही 'कोई भूखा ना सोए' अभियान के तहत भोजन सामग्री वितरण किया जा रहा है. इस बार पूर्व में 600 लोगों का भोजन बनाने के लिए सामग्री मटेरियल के किट वितरित किए थे.