डूंगरपुर. भाजयुमो ने पोस्टकार्ड पर जयश्री राम का जयकारा लिखो अभियान शुरू किया है. डूंगरपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि शहर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से भी पोस्टकार्ड पर जयश्री राम के जयकारे लिखवाएं जा रहे हैं. इसके बाद इन सभी पोस्टकार्ड को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे जाएंगे.
भाजयुमो ने शहर में कई जगहों से पोस्टकार्ड पर जयश्री के जयकारे लिखवाएं गए हैं. इस दौरान भारत माता की जय, जयश्री राम, वंदे मातरम, जय सियाराम जैसे जयकारे भी लगाए और फिर ममता बनर्जी का विरोध जताया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जयश्री राम के नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं पर भड़क गई थी ओर इसके बाद उन्होंने जयश्री राम के जयकारे का राजनीतिकरण करने पर आपत्ति भी जताई थी.