डूंगरपुर. जिला नगर परिषद के ऑडिटोरियम हॉल में रविवार को हुए आयोजित कार्यक्रम में सोशल मीडिया के स्टार पीजे पंकज जोशी और दिव्या उपाध्याय शामिल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया से उनके जीवन के सफर के बारे में बताया और इसके दुरुपयोग से दूर रहकर सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया. वहीं लोगों को स्वच्छ्ता के साथ अब पानी बचाने पर भी जोर दिया.
इस दौरान नगर सभापति केके गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर में स्वच्छता के लिए जिस तरह हर व्यक्ति ने अपना योगदान दिया है, उसी तरह अब जल संचय में भी डूंगरपुर ऐतिहासिक काम करेगा. गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर भले ही देश के जल शक्ति अभियान में नहीं जुड़ पाया हो, लेकिन नगर परिषद अपने दम पर लोगों के सहयोग से हजारों लीटर पानी को बचाने के लिए काम करेगी.
गुप्ता ने आगे कहा कि जल संचय अभियान के पहले चरण के तहत शहर में 250 से ज्यादा भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाए गए हैं. लेकिन, अब दूसरे चरण में एक हजार से ज्यादा भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि आने वाले 100 सालों तक डूंगरपुर में पानी की किल्लत नहीं हो.
पढ़ें- डूंगरपुर: बाइक की टक्कर से हड़मतिया मंदिर के दिव्यांग सह पुजारी की मौत
इस अवसर पर मौजूद लोगों को पानी बचाने के लिए शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि आज लोगों के लिए पानी बचत सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर कपल स्टार ने डांस परफॉर्मेंस भी दी और इसके बाद वहां मौजूद बच्चों के साथ सेल्फी ली. मंच पर अन्य टिक-टॉक स्टार आरएस लखारा, नगर उपसभापति केके गुप्ता, आयुक्त गणेशलाल खराड़ी सहित कई मौजूद थे. कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.