ETV Bharat / state

'रीट में चीट' मामला: फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में दूसरा आरोपी शिक्षक जयपुर से गिरफ्तार, दोनों 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा (cheat in REET exam) में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में धंबोला थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों आरोपी शिक्षकों को कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Second accused teacher arrested from Jaipur in 'cheat in reet' case
'रीट में चीट' मामला में दूसरा आरोपी शिक्षक जयपुर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:37 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश में 26 सितंबर को हुई रीट भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में धंबोला थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी शिक्षक को भी जयपुर जेल से गिरफ्तार कर लिया है.

जिले की धंबोला थाना पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गुरुवार को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एक आरोपी की 3 दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई है, तो वहीं दूसरे आरोपी को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें. REET परीक्षा धांधली प्रकरण में या तो शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा या मुख्यमंत्री करें उन्हें बर्खास्त : पूनिया

धंबोला थाने के सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि 23 सितंबर को धंबोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे में किराए के घर से बाड़मेर निवासी व राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत शिक्षक भंवरलाल जाट को 12 लाख 17 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही आरोपी शिक्षक से प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थियों के दस्तावेज व ब्लैंक चेक भी बरामद किए थे. वहीं 24 सितंबर को डूंगरपुर कोर्ट में पेश कर आरोपी शिक्षक को 6 दिन के रिमांड पर लिया था.

धंबोला पुलिस ने आरोपी शिक्षक भंवरलाल जाट के साथी बाड़मेर निवासी एक अन्य शिक्षक भवंरलाल विश्नोई को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को गुरुवार को धंबोला पुलिस ने डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी भंवरलाल जाट की 3 दिन की रिमांड अवधि और बढाई है. वहीं अन्य आरोपी भवंरलाल विश्नोई को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

डूंगरपुर. प्रदेश में 26 सितंबर को हुई रीट भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में धंबोला थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी शिक्षक को भी जयपुर जेल से गिरफ्तार कर लिया है.

जिले की धंबोला थाना पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गुरुवार को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एक आरोपी की 3 दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई है, तो वहीं दूसरे आरोपी को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें. REET परीक्षा धांधली प्रकरण में या तो शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा या मुख्यमंत्री करें उन्हें बर्खास्त : पूनिया

धंबोला थाने के सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि 23 सितंबर को धंबोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे में किराए के घर से बाड़मेर निवासी व राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत शिक्षक भंवरलाल जाट को 12 लाख 17 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही आरोपी शिक्षक से प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थियों के दस्तावेज व ब्लैंक चेक भी बरामद किए थे. वहीं 24 सितंबर को डूंगरपुर कोर्ट में पेश कर आरोपी शिक्षक को 6 दिन के रिमांड पर लिया था.

धंबोला पुलिस ने आरोपी शिक्षक भंवरलाल जाट के साथी बाड़मेर निवासी एक अन्य शिक्षक भवंरलाल विश्नोई को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को गुरुवार को धंबोला पुलिस ने डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी भंवरलाल जाट की 3 दिन की रिमांड अवधि और बढाई है. वहीं अन्य आरोपी भवंरलाल विश्नोई को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.