आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पारड़ा सकानी गांव के युवक के सोमकमला आम्बा बांध के बैक वाटर में डूबने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार पारड़ा सकानी गांव निवासी 26 वर्षीय जयदीप सिंह पुत्र लालसिंह चूंडावत मंगलवार सुबह घर से निकला था. उसके बाद से घर नहीं लौटा था.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : चंबल नदी में डूबी नाव, 12 की मौत, कई अन्य लापता
इधर, परिजनों ने बुधवार को उसकी तलाश की तो गांव के पास सोमकमला आम्बा बांध के बैक वाटर के किनारे जयदीप के कपड़े और मोबाइल पड़ा मिला. जिस पर परिजनों को जयदीप के डूबने का अंदेशा है. परिजनों ने मामले की जानकारी आसपुर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया. इधर, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बैक वाटर में जयदीप को तलाशने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक जयदीप का सुराग नहीं लग पाया है.
खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत...
जालोर जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के सुराचंद जीएसएस से जुड़े एक फीडर पर एलटी तार के संपर्क में आने से 5 किसानों के करंट आ गए. जिसमें से 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि 2 किसान गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नारायणपुरा सुराचंद सरहद पर चीमा राम पुत्र खिया राम मेघवाल के खेत में 5 किसान जमीन समतल करने का कार्य कर रहे थे. इस दौरान उस जमीन के ऊपर से गुजर रही एलटी की लाइन की तार को ऊपर करने के लिए पोल खड़ा कर रहे थे.