डूंगरपुर. जिले के 168 पंचायतो में प्रथम चरण के हुए चुनाव में मतदाताओं ने गांव की सरकार चुन ली है. डूंगरपुर पंचायत समिति की मझोला ग्राम पंचायत में हुए चुनाव में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की पत्नी जसोदा देवी ने जीत दर्ज करते हुए सरपंच बनी है.
वहीं शनिवार को उपसरपंच का चुनाव होने के बाद गाजे-बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया गया. डूंगरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मझोला नवगठित पंचायत है. ऐसे में यहां पहली बार चुनाव हुआ है.
इस बार चुनाव में डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की पत्नी जसोदा देवी भी मैदान में थी. जशोदा देवी ने बड़े अंतर से लगातार तीसरी बार सरपंच बनी है. जसोदा देवी इससे पहले भी दो बार सतीरामपुर पंचायत की सरपंच रह चुकी है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर की चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों के चुनाव, कई के सिर सजा जीत का सेहरा
तीसरी बार नवगठित मझोला पंचायत की सरपंच बनी है. वहीं सरपंच और उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न होने के बाद मझोला मुख्यालय पर नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंचो का विजय जुलुस निकाला गया. ढोल-नगाड़ो के साथ निकाले गए जुलुस में ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित गांव की सरकार के नुमाइंदो का स्वागत किया.
जुलुस में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा भी शामिल हुए. इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच और उनकी टीम ने गांवों के विकास का संकल्प लिया.