डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाइवे पर कार चालक से हुई लूटपाट की वारदात का 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया की बीती सोमवार की देर रात करीब 12 बजे नेशनल हाइवे-8 पर भुवाली के पास वारदात हुई. अहमदाबाद निवासी एक ठेकेदार अपने मजदूरों को छोड़कर वापस गुजरात लौट रहा था. उसी दौरान भुवाली के पास आते ही बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया. इसके बाद बदमाशों ने चाकू और तलवार की नोक पर डराते-धमकाते हुए, उससे 1300 रुपए की नगदी और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने तुरंत बिछीवाड़ा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस मामले में पीड़ित के बताए अनुसार हुलिया और दी गई जानकारी पर जांच की तो कई अहम सुराग हाथ लगे.
पढ़ें- डूंगरपुर: 4 मिनट में एक होटल के बाहर से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद
इस दौरान पुलिस ने भुवाली निवासी एक आरोपी हेमंत गमेती को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके 2 अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि, अन्य कई वारदातें भी खुल सकती है.