ETV Bharat / state

Road Accident: डूंगरपुर में सवारियों से भरी बस पलटी, 10 से अधिक घायल - Dungarpur News

डूंगरपुर में शनिवार को एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस डूंगरपुर से आसपुर जा रही थी.

Dungarpur road accident, Dungarpur Latest News
डूंगरपुर में सवारियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 3:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया.

पढ़ें- बेखौफ बंदी: जोधपुर सेंट्रल जेल के पानी के टांके से बरामद हुए 3 मोबाइल

जानकारी के अनुसार यात्रियों से खचाखच भरी एक बस डूंगरपुर से आसपुर की ओर जा रही थी. शहर से करीब 5 किमी दूर जाते ही मनपुर घाटी के पास उतरते समय खेतों में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार की स्थिति बन गई और बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. मोके पर मौजूद भीड़ ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला.

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचाया. हादसे में करीब 12 सवारी घायल हो गए, जबकि बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में घायल अधिकतर लोग राखी के त्योहार को लेकर अपने घर लौट रहे थे और यह हादसा हुआ.

हादसे में यह हुए घायल

बस दुर्घटना में सलूम्बर निवासी दीपक जैन (46 वर्ष), बंशीनाथ राठौर (24 वर्ष) निवासी बड़ोदा, किरण पारगी (18 वर्ष) नयागांव पुनाली, देवा कटारा (35 वर्ष) निवासी वस्सी कराता, विश्ना ननोमा (20 वर्ष ) निवासी नया गांव पुनाली, आयुष रोत (2 वर्ष) निवासी कहारी और उसकी मां टीना रोत (25 वर्ष) निवासी कहारी घायल हो गए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत के साथ 5 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम मरीजो के इलाज में जुट गई.

असंतुलित होकर चल रही थी बस

हादसे में घायल यात्री बंशीनाथ राठौर ने बताया कि वह बस में चालक के ठीक पास ही बैठा था. बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी. आसपुर रोड पर तीजवड के पास जाते ही बस काफी असंतुलित होकर चल रही थी. तो उसने चालक से पूछा कि ऐसा क्यूं हो रहा है. इस पर चालक ने कहा कि बस ऐसे ही चलती है. करीब आधा किलोमीटर दूर आगे जाते ही बस मनपुर घाटी में उतरते हुए पलट गई.

पढ़ेंः बेखौफ बंदी: जोधपुर सेंट्रल जेल के पानी के टांके से बरामद हुए 3 मोबाइल

इसके बाद बस का चालक ओर खलासी कूदकर मोके से भाग गए. बंशीनाथ राठौर ने बताया कि बस के पलटने के बाद वह घायल हो गया. इसके बावजूद वह बस से बाहर निकला और अंदर फंसे हुए करीब 6 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस जीप उसे लेकर अस्पताल आई.

राखी के त्योहार के लिए घर लौट रहे थे कई लोग

हादसे में घायल बंशीनाथ राठौर ने बताया कि वह और उसका साथी देवा कटारा साथ थे. दोनों राखी के त्योहार पर घर आ रहे थे. घायल किरण पारगी और विश्ना ननोमा दोनों नर्सिंग छात्रा हैं दोनो राखी के त्योहार पर नाथद्वारा से अपने घर नया गांव पुनाली जा रही थी.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया.

पढ़ें- बेखौफ बंदी: जोधपुर सेंट्रल जेल के पानी के टांके से बरामद हुए 3 मोबाइल

जानकारी के अनुसार यात्रियों से खचाखच भरी एक बस डूंगरपुर से आसपुर की ओर जा रही थी. शहर से करीब 5 किमी दूर जाते ही मनपुर घाटी के पास उतरते समय खेतों में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार की स्थिति बन गई और बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. मोके पर मौजूद भीड़ ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला.

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचाया. हादसे में करीब 12 सवारी घायल हो गए, जबकि बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में घायल अधिकतर लोग राखी के त्योहार को लेकर अपने घर लौट रहे थे और यह हादसा हुआ.

हादसे में यह हुए घायल

बस दुर्घटना में सलूम्बर निवासी दीपक जैन (46 वर्ष), बंशीनाथ राठौर (24 वर्ष) निवासी बड़ोदा, किरण पारगी (18 वर्ष) नयागांव पुनाली, देवा कटारा (35 वर्ष) निवासी वस्सी कराता, विश्ना ननोमा (20 वर्ष ) निवासी नया गांव पुनाली, आयुष रोत (2 वर्ष) निवासी कहारी और उसकी मां टीना रोत (25 वर्ष) निवासी कहारी घायल हो गए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत के साथ 5 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम मरीजो के इलाज में जुट गई.

असंतुलित होकर चल रही थी बस

हादसे में घायल यात्री बंशीनाथ राठौर ने बताया कि वह बस में चालक के ठीक पास ही बैठा था. बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी. आसपुर रोड पर तीजवड के पास जाते ही बस काफी असंतुलित होकर चल रही थी. तो उसने चालक से पूछा कि ऐसा क्यूं हो रहा है. इस पर चालक ने कहा कि बस ऐसे ही चलती है. करीब आधा किलोमीटर दूर आगे जाते ही बस मनपुर घाटी में उतरते हुए पलट गई.

पढ़ेंः बेखौफ बंदी: जोधपुर सेंट्रल जेल के पानी के टांके से बरामद हुए 3 मोबाइल

इसके बाद बस का चालक ओर खलासी कूदकर मोके से भाग गए. बंशीनाथ राठौर ने बताया कि बस के पलटने के बाद वह घायल हो गया. इसके बावजूद वह बस से बाहर निकला और अंदर फंसे हुए करीब 6 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस जीप उसे लेकर अस्पताल आई.

राखी के त्योहार के लिए घर लौट रहे थे कई लोग

हादसे में घायल बंशीनाथ राठौर ने बताया कि वह और उसका साथी देवा कटारा साथ थे. दोनों राखी के त्योहार पर घर आ रहे थे. घायल किरण पारगी और विश्ना ननोमा दोनों नर्सिंग छात्रा हैं दोनो राखी के त्योहार पर नाथद्वारा से अपने घर नया गांव पुनाली जा रही थी.

Last Updated : Aug 21, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.