आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र में पिछले दो दशकों से जर्जर पड़े पूंजपुर का पुंजेला और गलियाना बांध को संजीवनी मिली है. राज्य सरकार ने दोनों ही बांधो की मरम्मत के लिए 447 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कमलाशंकर कलासुआ ने बताया कि आसपुर उपखंड क्षेत्र के पूंजपुर और गलियाना बांध और उनकी नहरे करीब 35 साल पहले बनी थी.
निर्माण के बाद उनकी मरमत के लिए किसी तरह का कोई बजट जारी नहीं किया गया. ऐसे में पिछले दो दशकों से दोनों ही बांधों की नहरों के 1 हजार 49 हेक्टेयर क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था. नहरों में सीपेज था, जिसके चलते खेत भी खराब हो रहे थे. साथ ही बांध से भी जगह-जगह पानी लीक होने से सालभर की अच्छी बारिश के बाद भी पानी निकल जाता था. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
ऐसे में अब सरकार ने इन बांधों की मरम्मत के लिए 447 लाख का बजट स्वीकृत किया है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कमलाशंकर कलासुआ ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए पूंजपुर बांध और उसके 582 हेक्टर में फैली नहरों के लिए 152 लाख रुपए स्वीकृत किए है.
वहीं गलियाना बांध और उसके 467 हेक्टर में फैली नहरों के लिए 385 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है. दोनों ही कार्यो के लिए टेंडर लगा दिए गए है. साथ ही वर्क ऑर्डर जारी होने के दो साल में निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.