ETV Bharat / state

डूंगरपुर नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया मंदिर को हटाया - Rajasthan News

डूंगरपुर नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को सोमवार को हटा दिया गया. विवाद की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

Action of Dungarpur Municipal Council,  Rajasthan News
अतिक्रमण कर बनाया मंदिर को हटाया
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:20 AM IST

डूंगरपुर. शहर के पत्रकार कॉलोनी में बने एक धार्मिक स्थल को नगर परिषद ने सोमवार को हटाने की कार्रवाई की. विवाद की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. शहर के पत्रकार कॉलोनी में एक धार्मिक स्थल को लेकर जनवरी महीने की शुरुआत से ही विवाद चल रहा था. नगर परिषद की टीम पुलिस बल के साथ 5 जनवरी को भी अतिक्रमण कर बनाए गए मन्दिर को हटाने के लिए पंहुची थी, लेकिन बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों ने मौके पर विरोध जताया और टीम को पीछे हटना पड़ा था.

नगर परिषद ने मंदिर की जमीन को परिषद की जमीन बताते हुए संगठनों से मंदिर को हटाने का समय दिया था. इसके बाद नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता लग गई. परिषद की जमीन पर बनाए मंदिर को नहीं हटाए जाने पर सोमवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पंहुची. उनके साथ कोतवाली थाने से भारी पुलिस बल मौजूद था.

पढ़ें- स्कूलों में पहले दिन गाइडलाइन की पालना का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, संभागीय आयुक्त ने शिक्षकों को चॉकलेट देकर बढ़ाया उत्साह

नगर परिषद की टीम ने पहले भगवान हनुमानजी की मूर्ति को हटाकर जब्त कर लिया और मूर्ति को लेकर चली गई. इसके बाद जीसीबी मशीन से मौके पर बने मंदिर के चबूतरे जैसे ढांचे और चारदीवारी को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और बाद में खाली किए गए भूखण्ड पर नगर परिषद के स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया है.

डूंगरपुर. शहर के पत्रकार कॉलोनी में बने एक धार्मिक स्थल को नगर परिषद ने सोमवार को हटाने की कार्रवाई की. विवाद की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. शहर के पत्रकार कॉलोनी में एक धार्मिक स्थल को लेकर जनवरी महीने की शुरुआत से ही विवाद चल रहा था. नगर परिषद की टीम पुलिस बल के साथ 5 जनवरी को भी अतिक्रमण कर बनाए गए मन्दिर को हटाने के लिए पंहुची थी, लेकिन बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों ने मौके पर विरोध जताया और टीम को पीछे हटना पड़ा था.

नगर परिषद ने मंदिर की जमीन को परिषद की जमीन बताते हुए संगठनों से मंदिर को हटाने का समय दिया था. इसके बाद नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता लग गई. परिषद की जमीन पर बनाए मंदिर को नहीं हटाए जाने पर सोमवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पंहुची. उनके साथ कोतवाली थाने से भारी पुलिस बल मौजूद था.

पढ़ें- स्कूलों में पहले दिन गाइडलाइन की पालना का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, संभागीय आयुक्त ने शिक्षकों को चॉकलेट देकर बढ़ाया उत्साह

नगर परिषद की टीम ने पहले भगवान हनुमानजी की मूर्ति को हटाकर जब्त कर लिया और मूर्ति को लेकर चली गई. इसके बाद जीसीबी मशीन से मौके पर बने मंदिर के चबूतरे जैसे ढांचे और चारदीवारी को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और बाद में खाली किए गए भूखण्ड पर नगर परिषद के स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.