डूंगरपुर. शहर के पत्रकार कॉलोनी में बने एक धार्मिक स्थल को नगर परिषद ने सोमवार को हटाने की कार्रवाई की. विवाद की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. शहर के पत्रकार कॉलोनी में एक धार्मिक स्थल को लेकर जनवरी महीने की शुरुआत से ही विवाद चल रहा था. नगर परिषद की टीम पुलिस बल के साथ 5 जनवरी को भी अतिक्रमण कर बनाए गए मन्दिर को हटाने के लिए पंहुची थी, लेकिन बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों ने मौके पर विरोध जताया और टीम को पीछे हटना पड़ा था.
नगर परिषद ने मंदिर की जमीन को परिषद की जमीन बताते हुए संगठनों से मंदिर को हटाने का समय दिया था. इसके बाद नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता लग गई. परिषद की जमीन पर बनाए मंदिर को नहीं हटाए जाने पर सोमवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पंहुची. उनके साथ कोतवाली थाने से भारी पुलिस बल मौजूद था.
नगर परिषद की टीम ने पहले भगवान हनुमानजी की मूर्ति को हटाकर जब्त कर लिया और मूर्ति को लेकर चली गई. इसके बाद जीसीबी मशीन से मौके पर बने मंदिर के चबूतरे जैसे ढांचे और चारदीवारी को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और बाद में खाली किए गए भूखण्ड पर नगर परिषद के स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया है.