ETV Bharat / state

रीट की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी - Rajasthan hindi news

डूंगरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने खुदकुशी कर ली (Reet Aspirant dies by Suicide). मौत का पता छोटे भाई को कमरे में पहुंचने पर चला. दोनों भाई साथ ही रहते थे. सोमवार देर शाम युवक ने अपनी जान दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:31 PM IST

डूंगरपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक ने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली (Reet Aspirant dies by Suicide). 22 साल का युवक रीट की तैयारी कर रहा था. छोटा भाई और लड़के के ससुर भी उसके साथ रह रहे थे. घटना के वक्त दोनों ही कमरे पर नही थे. 3 घंटे बाद छोटा भाई लौटा तो इसका पता लगा.

कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की शंकरलाल कटारा निवासी इंद्रखेत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शंकरलाल ने बताया की उसका बड़ा बेटा हिमांशु कटारा (22) रीट की तैयारी कर रहा है. जबकि छोटा भाई प्रवीण कटारा भी कंपीटिशन की तैयारी कर रहा है (Suicide in Dungarpur). हिमांशु के ससुर सुरेश (फलेजा निवासी लेहणा) के साथ डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहता था.

पढ़ें- स्टेट लेवल खिलाड़ी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों का फूटा आक्रोश, शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

सोमवार को छोटा भाई प्रवीण कटारा महारावल स्कूल और सुरेश टाउन स्कूल गए थे. कमरे पर हिमांशु कटारा अकेला था. करीब 3 घंटे बाद प्रवीण वापस कमरे पर आया तो हैरान रह गया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इंद्रखेत गांव से परिजन भी आ गए. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया फिर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

डूंगरपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक ने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली (Reet Aspirant dies by Suicide). 22 साल का युवक रीट की तैयारी कर रहा था. छोटा भाई और लड़के के ससुर भी उसके साथ रह रहे थे. घटना के वक्त दोनों ही कमरे पर नही थे. 3 घंटे बाद छोटा भाई लौटा तो इसका पता लगा.

कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की शंकरलाल कटारा निवासी इंद्रखेत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शंकरलाल ने बताया की उसका बड़ा बेटा हिमांशु कटारा (22) रीट की तैयारी कर रहा है. जबकि छोटा भाई प्रवीण कटारा भी कंपीटिशन की तैयारी कर रहा है (Suicide in Dungarpur). हिमांशु के ससुर सुरेश (फलेजा निवासी लेहणा) के साथ डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहता था.

पढ़ें- स्टेट लेवल खिलाड़ी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों का फूटा आक्रोश, शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

सोमवार को छोटा भाई प्रवीण कटारा महारावल स्कूल और सुरेश टाउन स्कूल गए थे. कमरे पर हिमांशु कटारा अकेला था. करीब 3 घंटे बाद प्रवीण वापस कमरे पर आया तो हैरान रह गया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इंद्रखेत गांव से परिजन भी आ गए. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया फिर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.