डूंगरपुर. जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक उसे जंगल मे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर वापस छोड़ गया. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
निठाउवा थाना पुलिस के अनुसार एक 17 वर्षीय छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. गुरुवार को वह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने गई थी. दोपहर के समय वह स्कूल के बाहर खड़ी थी. उस समय प्रतापगढ़ जिले के पारसोला आड़ निवासी गटू पुत्र नानका मीणा बाइक लेकर आया और मंदिर दिखाने की बात कहते हुए उसे ले गया. आरोपी उसे जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी उसे वापस बाइक पर बैठाकर घर के पास छोड़ गया.
घटना के बाद घर पहुंची पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन निठाउवा थाना पहुंचे और गटू मीणा निवासी आड़ के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पत्नी के मायके चले जाने के बाद पति ने की सुसाइड: वहीं, डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा पाल गांव में पत्नी के झगड़ा कर पीहर चले जाने से अवसादग्रस्त पति ने मौत को गले लगा लिया. पति ने मवेशी घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें, दिनेश के दो बेटे और एक बेटी है. दिनेश की मौत के बाद उसके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.