डूंगरपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 से 8 नवंबर तक आयोजित होगी. इसे लेकर पुलिस महकमे की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. डूंगरपुर में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा आयोजित होगी और इसके लिए तमाम इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत तैयारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. एसपी ने बताया कि परीक्षा 6 से 8 नवंबर तक आयोजित होगी. इसके लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है. जिसमें महारावल स्कूल, किशनलाल गर्ग स्कूल, श्रीनाथ कॉलेज, राज नोबल्स कॉलेज, शिवनारायण चौबीसा महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा हर दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पारी शाम 2 से 4 बजे तक आयोजित होगी.
यह भी पढे़ं: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें
इस परीक्षा में जिले के कुल 15 हजार 120 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एक पारी में 2 हजार 520 परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परीक्षा में सुरक्षा इंतजामों को भी पुख्ता किया गया है. एक अधिकारी के साथ 8 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे. वहीं 1 पुलिस अधिकारी को कॉर्डिनेटर के रूप में लगाया जाएगा. परीक्षा में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार एसपी की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है.