ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: बीटीपी ने उतारे 3 उम्मीदवार, बांसवाड़ा से भगवतीलाल डिंडोर प्रत्याशी

भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने गुरुवार को अपने 3 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इससे पहले पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नामों को घोषणा की थी.

BTP announced 3 candidates for election
बीटीपी ने उतारे 3 उम्मीदवार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 3:55 PM IST

डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अपने 3 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बांसवाड़ा जिले में 2 और उदयपुर जिले में 1 प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जबकि पहली लिस्ट में 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे.

बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरी लिस्ट में 3 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बांसवाड़ा सीट से भगवतीलाल थावरचंद डिंडोर को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बांसवाड़ा जिले के घाटोल से धीरजमल गोतिया निनामा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं उदयपुर जिले के गोगुंदा से शंकरलाल पुनाराम पारगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. जबकि इससे पहले 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : बीटीपी के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ होंगे दावेदार

इसमें डूंगरपुर जिले के चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ को मैदान में उतारा है. जबकि डूंगरपुर, आसपुर और सागवाड़ा की सीट पर अभी तक घोषणा बाकी है. दूसरी ओर बीटीपी से अलग होकर नई बनी भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि चोरासी से मौजूदा एमएलए राजकुमार रोत का नाम फाइनल माना जा रहा है. वहीं भाजपा ने जिले की चारों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. भाजपा ने चोरासी से पूर्व मंत्री सुशील कटारा, डूंगरपुर से नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल कटारा, आसपुर से विधायक गोपीचंद मीणा और सागवाड़ा से शंकर डेचा को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी डूंगरपुर से एमएलए गणेश घोघरा को टिकट दिया है. लेकिन तीन सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.

डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अपने 3 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बांसवाड़ा जिले में 2 और उदयपुर जिले में 1 प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जबकि पहली लिस्ट में 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे.

बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरी लिस्ट में 3 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बांसवाड़ा सीट से भगवतीलाल थावरचंद डिंडोर को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बांसवाड़ा जिले के घाटोल से धीरजमल गोतिया निनामा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं उदयपुर जिले के गोगुंदा से शंकरलाल पुनाराम पारगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. जबकि इससे पहले 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : बीटीपी के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ होंगे दावेदार

इसमें डूंगरपुर जिले के चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ को मैदान में उतारा है. जबकि डूंगरपुर, आसपुर और सागवाड़ा की सीट पर अभी तक घोषणा बाकी है. दूसरी ओर बीटीपी से अलग होकर नई बनी भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि चोरासी से मौजूदा एमएलए राजकुमार रोत का नाम फाइनल माना जा रहा है. वहीं भाजपा ने जिले की चारों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. भाजपा ने चोरासी से पूर्व मंत्री सुशील कटारा, डूंगरपुर से नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल कटारा, आसपुर से विधायक गोपीचंद मीणा और सागवाड़ा से शंकर डेचा को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी डूंगरपुर से एमएलए गणेश घोघरा को टिकट दिया है. लेकिन तीन सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.