डूंगरपुर: कांकरी डूंगरी उपद्रव में नाम लिखवाने के संदेह में नाराज हमलावरों ने आरएसी (RAC) के एक जवान के घर पर हमला कर दिया. परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें गंभीर रूप से घायल आरएसी के जवान की मौत हो गई.
Viral Video: देव झुलनी एकादशी पर हुई कहासुनी तो युवक ने किया कुछ ऐसा, कि...
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया, सिसोद निवासी रमेश लेम्बात जयपुर आरएसी बटालियन (RAC Batallion) का जवान था. पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर आया हुआ था. रमेश के बेटे सचिन पर गांव के ही अंकित, राहुल, मयंक, प्रवीण, संजय पिछले साल सितंबर में हुए कांकरी डूंगरी उपद्रव (Kankari Dungri Upadrav) में नाम लिखवाने को लेकर संदेह कर रहे थे. इसे लेकर उनकी पिछले साल से रंजिश रखे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रमेश अपने बेटे सचिन और देवीलाल खेरवाड़ा जा रहे थे. तभी रास्ते में आरोपी मिले और सचिन को देख लेने की धमकियां दी.
शुक्रवार देर रात को रमेश, देवीलाल और उनका परिवार घर मे बैठा हुआ था. इस दौरान आरोपी कार, मोटरसाइकील लेकर आये और उनके परिवार पर लट्ठ, पत्थरों से हमला कर दिया. घर में जमकर तोड़फोड़ की. परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई.
इस दौरान हमलावरों ने रमेश से जमकर मारपीट की, जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावर मोके से फरार हो गए. घायल रमेश को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे परिजन गुजरात ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी पंहुचे ओर शव को मुर्दाघर में रखवाया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.