डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में खलील निवासी एक व्यापारी की निर्मम हत्या के मामले में 9 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है. साथ ही लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की सरकार से गुहार लगाई जा रही है.
अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिसके बाद उनकी ओर से संरक्षक बद्रीनारायण शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. बद्रीनारायण शर्मा ने कहा कि 3 अक्टूबर को खलील निवासी प्रकाशचंद्र सेवक की बटिकडा-हड़मतिया सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर भरोसा दिलाया गया था.
बावजूद इसके आज 9 दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने प्रकाशचंद हत्याकांड के मामले में जांच अधिकारी को बदलते हुए सागवाड़ा सीआई अजय सिंह राव से मामले की जांच करवाने की मांग रखी गई है. साथ ही लोगों ने पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.
पढ़ें: बाड़मेर: भाई सहित रिश्तेदारों पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के मामले में 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक राहत दिलाने की भी गुहार लगाई गई है. दूसरी ओर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी प्रकाशचंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है.