उदयपुर/डूंगरपुर. सीमा पर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 19 दिनों से जारी छात्रों का यह प्रदर्शन अब हिंसक रूप धारण कर चुका है. ऐसे में उदयपुर-डूंगरपुर सीमा पर बनी अतिथि होटल भी प्रदर्शनकारियों के निशाने से नहीं बच पाई.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी के चलते अतिथि होटल को निशाना बनाया और होटल में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद में वहां रखे सामान को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां बीच-बचाव करने आए पुलिस के जवानों को भी प्रदर्शनकारियों द्वारा पीटा गया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. हालांकि इस पूरे घटना क्रम में पुलिस के कुछ जवानों और आम जनता को गंभीर चोट भी आई है. जिनका उपचार जारी है.
बता दें कि एसटी वर्ग के छात्र चाहते हैं कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में सामान्य वर्ग की सीटों को एससी वर्ग में तब्दील किया जाए और उन्हें प्राथमिकता दी जाए. जिसको लेकर पिछले 19 दिनों से वह डूंगरपुर की कांकरी डूंगरी पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारी छात्रों का यह विरोध अब हिंसक और उग्र रूप धारण कर चुका है. ऐसे में पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.