ETV Bharat / state

डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामलाः विरोध में उतरे डॉक्टर्स, विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग - डूंगरपुर सागवाड़ा अस्पताल

जिले के सागवाड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को सागवाड़ा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने थप्पड़ मारा था, अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सागवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. जिससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रही.

dungarpur latest hindi news, doctors protest in dungarpur
डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला...
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:34 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को सागवाड़ा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने थप्पड़ मारा था, अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सागवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. जिससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रही. डॉक्टर एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डॉक्टरों ने ऑफिस का बहिष्कार कर रखा है. अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवाएं दी जा रही हैं.

सागवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे...

डॉक्टर के कार्य बहिष्कार के चलते ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, घटना को लेकर जिले के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले चिकित्सक कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि विधायक के ड्यूटी पर तैनात डॉ. रोहित को थप्पड़ मारने की घटना की निंदनीय है. घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है. 2 दिन में विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के सभी चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें: डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

सीआईडी सीबी एएसपी करेंगे मामले की जांच
मामले को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधायक से जुड़ा मामला होने के चलते इसकी जांच सीआईडी सीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी की ओर से की जाएगी, जो आज शाम तक डूंगरपुर पंहुच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को सागवाड़ा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने थप्पड़ मारा था, अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सागवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. जिससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रही. डॉक्टर एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डॉक्टरों ने ऑफिस का बहिष्कार कर रखा है. अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवाएं दी जा रही हैं.

सागवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे...

डॉक्टर के कार्य बहिष्कार के चलते ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, घटना को लेकर जिले के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले चिकित्सक कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि विधायक के ड्यूटी पर तैनात डॉ. रोहित को थप्पड़ मारने की घटना की निंदनीय है. घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है. 2 दिन में विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के सभी चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें: डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

सीआईडी सीबी एएसपी करेंगे मामले की जांच
मामले को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधायक से जुड़ा मामला होने के चलते इसकी जांच सीआईडी सीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी की ओर से की जाएगी, जो आज शाम तक डूंगरपुर पंहुच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.