डूंगरपुर. जिले के खेडा आसपुर और आसपुर कस्बे की सोम कमला आम्बा कोलोनी में चारागाह भूमि पर समुदाय विशेष की ओर से अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण करने का आरोप लगाते हुए विरोध में सनातन समाज के लोग आसपुर खेल मैदान में एकत्रित हुए. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली. आसपुर खेल मैदान से रवाना होकर रैली आसपुर थाने पहुंची, जहां पर लोगों ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप : इस दौरान सनातन समाज के लोगों ने आसपुर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. करणी सेना अध्यक्ष रंजित सिंह ने कहा कि एक साल पहले सनातन समाज के लोगों ने खेडा आसपुर और आसपुर कस्बे की सोम कमला आम्बा कोलोनी में चारागाह भूमि पर समुदाय विशेष की ओर से अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी : साथ ही उन्होंने दावा किया कुछ दिन पहले समुदाय विशेष के एक युवक ने हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की, जिसको लेकर सनातन समाज में आक्रोश व्याप्त है. इस मौके पर सनातन समाज ने आसपुर एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सनातन समाज ने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है. साथ ही 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.