डूंगरपुर. सरकार स्कूलों में बच्चों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कई प्रयास कर रही है. इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से जिले के चयनित सरकारी स्कूलों के लिए बजट आवंटित किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी गोवर्धनलाल यादव ने बताया कि जिले के चयनित मावि व उमावि में यूथ एवं इको क्लब के तहत बच्चों में जीवन जीने का कौशल, आत्मविश्वास व आत्मसम्मान विकसित करने के साथ ही तनाव, भय जैसे मनोविकारों को दूर करने के लिए यूथ एवं इको क्लब के गठन किया जाएगा.
इसके माध्यम से स्कूलों में पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर भी कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के प्राथमिक से लेकर सीनियर सेकेंड्री स्तर के 2 हजार 449 स्कूलों के लिए 1 करोड़ 67 लाख 95 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इस बजट से स्कूलों में युथ व इको क्लब के गठन करते हुए 5-5 सदन बनाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी. इसमें प्रारंभिक स्तर के 2170 स्कूलों के लिए 1 करोड़ 26 लाख 10 हजार रुपये का बजट मिला है, जिसमें प्राथमिक स्तर के 1818 स्कूलों को 5-5 हजार रुपये और उच्च प्राथमिक के 352 स्कूलो को 10-10 हजार रुपये का बजट दिया गया है.
पढ़ें : डूंगरपुर: खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिला 1 करोड़ 95 लाख का बजट, खेल सामग्री की होगी खरीद
इसी तरह सीनियर सेकेंड्री स्तर के 279 स्कूलों के लिए 41 लाख 85 हजार रुपये का बजट मिला है. जिसमें मावि व उमावि को 15-15 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिससे स्कूलों में बच्चों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने की गतिविधियां संचालित करेंगे.