डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी की ओर से रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि पार्टी के दोनों विधायक विधानसभा में प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. घोघरा ने कहा कि बीटीपी प्रतिपक्ष की हैसियत से आमजन के हितों के लिए मार्गदर्शक, सहयोगी, घटनाक्रमों को जनता के बीच रखने के साथ ही प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा. जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके.
चौरासी विधानसभा से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि विधानसभा में कुछ प्रमुख मांगों को रखा जाएगा, जिनमें 9 अगस्त 2019 को विश्व आदिवासी दिवस के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी. वहीं टीएसपी क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की जाएगी. क्षेत्र में शराब की लत के कारण आदिवासी परिवार बर्बाद हो रहे हैं. छात्रों को मिलने वाली छात्रवृतियां महीने की पहली तारीख को दी जानी चाहिए.
विधायक ने कहा कि 5वीं अनुसूची क्षेत्र में बेनाम जमीन खरीद-फरोख्त के अलावा क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया जाएगा. साथ ही क्षेत्र में कडाणा बैक वाटर से पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की मांग विधानसभा में रखी जाएगी. बीटीपी के लोकसभा प्रत्याशी रहे कांतिलाल रोत ने कहा कि बीटीपी ने पहले ही बांसवाड़ा में बन रहे पावर प्लांट का विरोध किया था और अब चुनाव होते ही परियोजना के लिए लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है, जिसका बीटीपी विरोध करती है.