डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस ने 7 दिन पहले एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर मिले एक महिला और एक मासूम बच्ची के शव के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने थाना पंचायत के पूर्व सरपंच, उसके बेटे, भाई समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृत मिले महिला और मासूम बच्ची आपस में मां-बेटी थे. पूर्व सरपंच ने महिला के साथ अवैध संबंधों को छुपाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 5 जुलाई को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे 10 माह की मासूम बच्ची का शव मिला था. उसी दरम्यान सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल गांव के पास ही सड़क किनारे एक महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. लेकिन दोनों शव की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद दोनों के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः सूरतगढ़ में पिता ने बेटे की लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या
एसपी जय यादव ने बताया कि दोनों शव मिलने के बाद से ही एएसपी गणपति महावर, डीएसपी प्रभातीलाल जाट के निर्देशन में सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी की ओर से जांच की जा रही थी. पुलिस दोनों ही शव के तार आपस मे जोड़कर ही जांच कर रही थी. पुलिस ने मामले में लोगों के बताए अनुसार मामले में थाणा पंचायत के पूर्व सरपंच बाबूलाल ननोमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी बाबूलाल ननोमा, उसके बेटे सुनील, भाई प्रकाश, राकेश कोटेड और हरिलाल बरंडा को गिरफ्तार कर लिया है.
5 साल से थे प्रेम संबंध, 10 माह पहले बेटी को जन्म दिया
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपी के मृतका के साथ पिछले 5 साल से प्रेम संबंध थे. मृतका ने इंजीनियरिंग की है और पिछले कुछ समय से पढ़ाई के कारण उदयपुर में किराये के कमरे में रहती थी. इस दौरान पूर्व सरपंच भी वहां आता-जाता रहता था. मृतका ने 10 महीने पूर्व डूंगरपुर शहर के दिशा अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. पुलिस ने अस्पताल से भी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें भी पिता का नाम बाबूलाल लिखा हुआ है.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया कि महिला आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने के लिए 4 जुलाई को बाबूलाल ने उसे उदयपुर से डूंगरपुर बुलाया. जहां आरोपी ने अपने बेटे सुनील, भाई प्रकाश, अपने साथी राकेश और हरिलाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. रात को शराब पीने के बाद आरोपियों ने पहले महिला के सिर पर हथियार से हमला किया. इसके बाद चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. साथ ही 10 माह की मासूम बच्ची की भी उसी चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी.