आसपुर (डूंगरपुर). सागवाड़ा थाना क्षेत्र के डोली रोतवाड़ा गांव में आदिवासी समाज के हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर दो लोगों को बंधक बना लिया था. इस मामले में पुलिस ने करीब 32 घंटे बाद दोनों बंधकों को मुक्त करवा लिया है. वहीं इस मामले में 10 लोगों सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.
सागवाड़ा थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि लगातार समझाइश के बाद ग्रामीण माने और रात करीब 12 बजे दोनों बंधकों को मुक्त करवाकर उन्हें उनके घर पर सुरक्षित ले जाकर छोड़ा. इस मामले में अलग-अलग धाराओं में 10 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले कराड़ा-पाड़वा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में डोली रोतवाड़ा गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने दो अलग-अलग युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने इसे सड़क हादसा ही माना था. वहीं जांच से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं थे.
जिसके बाद आक्रोशित 100 से अधिक हथियारबंद लोगों ने बुधवार की शाम को कराड़ा स्थित दोनों युवकों के घर पर धावा बोल दिया. युवक जब घर पर नहीं मिले तो उन्होंने दोनों युवकों के पिता को बंधक बनाकर डोली रोतवाड़ा गांव के सरकारी स्कूल में रखा था.