ETV Bharat / state

डूंगरपुर: भारेला नदी के पेटे से 5 हजार लीटर हथकढ़ शराब पुलिस ने की नष्ट - अवैध महुआ शराब

डूंगरपुर में जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर हथकढ़ शराब को नष्ट किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई भारेला नदी के पेटे पर की.

dungarpur news  police destroyed handcuffs wine  handcuffs wine in dungarpur  destroyed 5 thousand liters handcuffs wine  etv bharat news  dungarpur police
हथकढ़ शराब पुलिस ने किया नष्ट
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:54 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारेला नदी पेटे से भारी मात्रा में हथकढ़ महुआ शराब वॉश को नष्ट किया है. पुलिस कार्रवाई होते ही अवैध तरीके से शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से गठित डीएसटी टीम की ओर से अवैध शराब तस्करी और अन्य गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. इसी के तहत डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को साबला थाना क्षेत्र के भारेला नदी के पेटे से भारी मात्रा ने महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत मिल रही थीं. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह राजावत, नवीन, महावीर, यशपाल, मानशंकर, मुकेश की टीम भारेला नदी पर पंहुची और छापेमार कार्रवाई की.

पुलिस ने की हथकढ़ शराब नष्ट

यह भी पढ़ेंः जयपुरः अवैध हथकढ़ शराब की ठिकानों पर पुलिस का छापा, 3200 लीटर वाश नष्ट

इस दौरान नदी पेटे में भारी मात्रा में महुआ बनाने की भट्टियां चल रही थी. नदी पेटे में 100-100 लीटर के 50 से ज्यादा प्लास्टिक के ड्रमों में हथकढ़ महुआ अवैध शराब वॉश भरा हुआ था. पुलिस ने ड्रमों में भरी करीब 5 हजार लीटर महुआ वॉश को नदी में बहाकर नष्ट कर दिया. इसके अलावा मौके से बरामद अवैध शराब बनाने की भट्टियां, मटके, ड्रम, पाइप और अन्य उपकरण को जलाकर व अन्य तरीकों से नष्ट किया गया. इधर, पुलिस कार्रवाई से अवैध तरीके से शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारेला नदी पेटे से भारी मात्रा में हथकढ़ महुआ शराब वॉश को नष्ट किया है. पुलिस कार्रवाई होते ही अवैध तरीके से शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से गठित डीएसटी टीम की ओर से अवैध शराब तस्करी और अन्य गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. इसी के तहत डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को साबला थाना क्षेत्र के भारेला नदी के पेटे से भारी मात्रा ने महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत मिल रही थीं. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह राजावत, नवीन, महावीर, यशपाल, मानशंकर, मुकेश की टीम भारेला नदी पर पंहुची और छापेमार कार्रवाई की.

पुलिस ने की हथकढ़ शराब नष्ट

यह भी पढ़ेंः जयपुरः अवैध हथकढ़ शराब की ठिकानों पर पुलिस का छापा, 3200 लीटर वाश नष्ट

इस दौरान नदी पेटे में भारी मात्रा में महुआ बनाने की भट्टियां चल रही थी. नदी पेटे में 100-100 लीटर के 50 से ज्यादा प्लास्टिक के ड्रमों में हथकढ़ महुआ अवैध शराब वॉश भरा हुआ था. पुलिस ने ड्रमों में भरी करीब 5 हजार लीटर महुआ वॉश को नदी में बहाकर नष्ट कर दिया. इसके अलावा मौके से बरामद अवैध शराब बनाने की भट्टियां, मटके, ड्रम, पाइप और अन्य उपकरण को जलाकर व अन्य तरीकों से नष्ट किया गया. इधर, पुलिस कार्रवाई से अवैध तरीके से शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.