आसपुर(डूंगरपुर). आसपुर थाना पुलिस ने 31अगस्त को एक सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सलूंबर से धर दबोचा है. आरोपियों के पास से मोबाइल व लूटी हुई राशि भी बरामद की गई है.पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने बदले की भावना से वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः भामाशाह हो या आयुष्मान योजना...गरीब का मरना तो तब भी था...अब भी है
टीम ने वांछित आरोपी बालकिशन उर्फ बंटी पुत्र जगदीश पाल और रवि पुत्र ओमप्रकाश बाथम को गिरफ्तार किया है. आरोपी बालकिशन ने बताया कि वह भी सेल्समैन का काम करता था. सेल्समैन बंसीलाल से अनबन व नोकझोंक हुई थी. जिसको लेकर उसे सबक सिखाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दल में थानाधिकारी रिजवान खान, हरिनारायण शर्मा, संजय कुमार आर्य, राजेन्द्र सिंह, गणपत दान, रोहित सिंह, रणधीर सिंह, दिग्विजय आदि शामिल थे