ETV Bharat / state

World Environment Day: भाजपा-कांग्रेस की पौधारोपण पॉलिटिक्स, पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - डूंगरपुर नगर परिषद

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर शनिवार को जिलेभर में कई संगठनों ने पौधरोपण किया. वहीं, भाजपा और कांग्रेस की पौधरोपण पॉलिटिक्स (Plantation Politics) भी चली. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग पौधरोपण करते हुए भी पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का संदेश दिया.

Plantation in Dungarpur, World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:14 PM IST

डूंगरपुर. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर डूंगरपुर नगर परिषद (Dungarpur Municipal Council) ने नवाचार के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. नगर परिषद की ओर से शहर के 40 वार्डों में पार्षदों के माध्यम से एक-एक बुजुर्ग व्यक्ति का चयन कर उनके हाथों से सुरपुर मोक्षधाम के पास एक-एक पौधा लगवाया. सभी पौधे बिल्व और पीपल जैसे धार्मिक आस्था से जुड़े वृक्ष है.

सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) ने लोगों को ऑक्सीजन का महत्व समझा दिया है. ऐसे में नगर परिषद ने प्राणवायु देने वाले पौधे लगाने का अभियान चलाया है. आमजन को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए पूरे शहर से 40 बुजुर्गों का चयन कर उनके हाथों से पौधे लगवाए है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

सभापति कलासुआ ने कहा कि नगर परिषद और आमजन मिलकर इन पौधों की सार-संभाल करेंगे तथा डूंगरपुर शहर को हरा-भरा बनाने का ये अभियान जारी रहेगा. इधर, पुलिस महकमें में भी पौधरोपण किया गया. शहर में स्थित सदर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की ओर से पौधरोपण किया गया. महावीर इंटरनेशनल की ओर से भी पौधरोपण किया गया.

पढ़ें- World Environment Day 2021: कोटा वासियों ने किया कुछ ऐसा, दुनिया को करना चाहिए इनके जैसा

NSUI ने सरकारी दफ्तरों में किया पौधरोपण

जिला मुख्यालय डूंगरपुर के विभिन्न सरकारी दफ़्तरों में छात्र संगठन NSUI की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधरोपण किया गया. NSUI के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में शहर के विभिन सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग प्रजातियों के छायादार और फलदार 100 पौधे कार्यकर्ताओं ने रोपे. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये 'ट्री गार्ड' भी लगाए.

अध्यक्ष यादव ने बताया कि कोरोना महामारी ने मानव सभ्यता को चेतावनी दे डाली है कि जब-जब हम प्रकृति को नुकसान पहुचाएंगे तब जीवन संकट में होगा, ऐसे में पर्यावरण के संरक्षण की आवश्यकता है.

कपासन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण

चित्तौड़गढ़ के कपासन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से राजकीय भवनों के परिसर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान वन विभाग की ओर से 3 लाख 70 हजार ओषधीय पौधों का भी वितरण किया जायेगा.

डूंगरपुर. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर डूंगरपुर नगर परिषद (Dungarpur Municipal Council) ने नवाचार के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. नगर परिषद की ओर से शहर के 40 वार्डों में पार्षदों के माध्यम से एक-एक बुजुर्ग व्यक्ति का चयन कर उनके हाथों से सुरपुर मोक्षधाम के पास एक-एक पौधा लगवाया. सभी पौधे बिल्व और पीपल जैसे धार्मिक आस्था से जुड़े वृक्ष है.

सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) ने लोगों को ऑक्सीजन का महत्व समझा दिया है. ऐसे में नगर परिषद ने प्राणवायु देने वाले पौधे लगाने का अभियान चलाया है. आमजन को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए पूरे शहर से 40 बुजुर्गों का चयन कर उनके हाथों से पौधे लगवाए है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

सभापति कलासुआ ने कहा कि नगर परिषद और आमजन मिलकर इन पौधों की सार-संभाल करेंगे तथा डूंगरपुर शहर को हरा-भरा बनाने का ये अभियान जारी रहेगा. इधर, पुलिस महकमें में भी पौधरोपण किया गया. शहर में स्थित सदर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की ओर से पौधरोपण किया गया. महावीर इंटरनेशनल की ओर से भी पौधरोपण किया गया.

पढ़ें- World Environment Day 2021: कोटा वासियों ने किया कुछ ऐसा, दुनिया को करना चाहिए इनके जैसा

NSUI ने सरकारी दफ्तरों में किया पौधरोपण

जिला मुख्यालय डूंगरपुर के विभिन्न सरकारी दफ़्तरों में छात्र संगठन NSUI की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधरोपण किया गया. NSUI के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में शहर के विभिन सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग प्रजातियों के छायादार और फलदार 100 पौधे कार्यकर्ताओं ने रोपे. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये 'ट्री गार्ड' भी लगाए.

अध्यक्ष यादव ने बताया कि कोरोना महामारी ने मानव सभ्यता को चेतावनी दे डाली है कि जब-जब हम प्रकृति को नुकसान पहुचाएंगे तब जीवन संकट में होगा, ऐसे में पर्यावरण के संरक्षण की आवश्यकता है.

कपासन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण

चित्तौड़गढ़ के कपासन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से राजकीय भवनों के परिसर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान वन विभाग की ओर से 3 लाख 70 हजार ओषधीय पौधों का भी वितरण किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.