डूंगरपुर. शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को यादगार बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर की 500 बेटियों ने यहां फलदार पौधे लगाए.
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया. डूंगरपुर नगर परिषद ने बेटियों और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचारी कदम उठाते हुए भंडारिया गौशाला में एक अनोखा फलों का बगीचा तैयार किया है. फलों के बगीचे में शहर की बेटियां ने एक-एक पौधा लगाया. साथ ही पौधे पर पौधा रोपने वाली बेटी का नाम और जन्म तिथि भी अंकित किया. नगर सभापति केके गुप्ता की मेजबानी में आयोजित समारोह में बेटियों ने अधिक से अधिक पौधरोपण का संकल्प लिया.
नगर परिषद की ओर से सभी बेटियां अपने जन्मदिन, रक्षाबंधन अथवा किसी विशेष दिन आकर अपने पौधे को पानी पिलाते हुए उसकी सार संभाल और देखरेख की जानकारी लेंगी. इस दौरान सभापति केके गुप्ता ने इस बगीचे का नाम दिकरियो की बाड़ी रखा है. और बेटियों को समर्पित किया है. कार्यक्रम में करीब 500 बेटियों के अलावा उनके माता-पिता और अन्य शहरवासी मौजूद थे.