ETV Bharat / state

Special: 27 लैब टेक्निशियन के भरोसे डूंगरपुर में जांच योजनाएं, खामियाजा भुगत रहे मरीज - Sriharidev Joshi General Hospital of Dungarpur

सरकार लोगों के स्वास्थ्य पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. निःशुल्क जांच और दवा जैसी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन इस पर खाली पदों की संख्या कहीं ज्यादा हैं. जिससे इन योजनाओं का सही फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सबसे बड़ा असर निःशुल्क जांच और दवा योजना पर नजर आ रहा है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो जिले के अस्पतालों में खाली पड़े लैब टेक्निशियन व फार्मासिस्ट के ढेरों पद बड़ी वजह है. पेश है एक रिपोर्ट....

Dungarpur news, Dungarpur Medical College
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशन के पद खाली
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:00 PM IST

डूंगरपुर. सरकार लोगों के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है और इस बार कोरोना महामारी के कारण सरकार से लेकर चिकित्सा विभाग भी बचाव के साथ ही जांच करवाने का संदेश दिया जा रहा है. इसके अलावा मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. सरकार की ओर से लोगों को निरोगी रखने के लिए निःशुल्क जांच, दवा सहित ढेरों योजनाएं संचालित की जा रही है, जिस पर सरकार की ओर से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इन योजनाओं का कितना फायदा लोगों को मिल रहा है और ग्रामीण अस्पतालों में निःशुल्क जांच और दवा योजना के क्या हाल है, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो कई चौकाने वाले आंकड़े सामने आए.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशन के पद खाली

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में ही लैब टेक्नीशियन, सहायक और फार्मासिस्ट के कई पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. हालांकि, जिला अस्पताल में संविदा, यूटीबी और प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लैब टेक्नीशियन लगाकर व्यवस्थाओं को बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्थाई पद नहीं भरे होने से परेशानी हो रही है. जिले के ग्रामीण अस्पतालों की बात करे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट के आधे से ज्यादा पद खाली हैं. हालात यह है कि कई अस्पतालों में तो लैब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट ही नहीं है.

लैब टेक्नीशियन के 72 पद स्वीकृत, 29 ही कार्यरत, 49 पड़े खाली

डूंगरपुर जिले के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के 72 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से केवल 27 लैब टेक्नीशियन के पद ही भरे हुए हैं. जबकि आधे से ज्यादा 49 पद खाली पड़े है. ऐसे में जिले के कई अस्पताल बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहे हैं, जहां सरकार की निःशुल्क योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना और पंचायत चुनाव में पुलिस व्यस्त, अपराधी मस्त...पेंडिंग पड़े मामले

निःशुल्क जांच को लेकर मशीनें अस्पतालों में पड़ी हुई है, लेकिन लैब टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से उन असपतालों में जांचे नहीं हो रही है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. सरकारी अस्पताल में जांच नहीं होने से निजी लेबोरेट्री पर लोग जांच करवाने जाते है जहां जांच के नाम पर लोगो को 100 से हजारों रुपये तक आर्थिक भार झेलना पड़ रहा है.

Dungarpur news, Dungarpur Medical College
मरीज जांच समय पर नहीं होने से परेशान

फार्मासिस्ट के 63 पद रिक्त

जिले में फार्मासिस्ट के खाली पदों की स्थिति भी ठीक नहीं है. निःशुल्क दवा योजना की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट पर ही है, लेकिन जिले के अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 63 पद खाली पड़े हैं. ऐसे में निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा देने वाला कोई नहीं है तो अस्पतालों में इसकी जिम्मेदारी एएनएम और जीएनएम के भरोसे चल रही है. ऐसे में दवा योजना का भी सही तरीके से फायदा नहीं मिल रहा हैं.

लंबे समय से अटकी हैं भर्तियां

डूंगरपुर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के पद लंबे समय से खाली है. हालांकि, लैब टेक्नीशियन की भर्ती पिछले लंबे समय से अटकी हुई है. जबकि अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन भी कर लिया गया है लेकिन चयन सूची अब तक जारी हुई है लेकिन यह पद अब भी खाली पड़े हैं.

कोरोना जांच पर भी असर

जिले में खाली पड़े लैब टेक्नीशियन के पदों का असर कोरोना जांच पर भी पड़ रहा है. लैब टेक्नीशियन के पद खाली है और निःशुल्क जांच के साथ ही कोरोना जांच की जिम्मेदारी भी लैब टेक्नीशियन के भरोसे है. ऐसे में विभाग की ओर से कई लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी कोरोना में लगाई हुई है तो ऐसे में असपतालो में निःशुल्क जांच प्रभावित हो रही है. वहीं कई बार लैब टेक्नीशियन के नहीं होने से कोरोना जांच की संख्या भी काफी कम हो रही है.

डूंगरपुर. सरकार लोगों के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है और इस बार कोरोना महामारी के कारण सरकार से लेकर चिकित्सा विभाग भी बचाव के साथ ही जांच करवाने का संदेश दिया जा रहा है. इसके अलावा मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. सरकार की ओर से लोगों को निरोगी रखने के लिए निःशुल्क जांच, दवा सहित ढेरों योजनाएं संचालित की जा रही है, जिस पर सरकार की ओर से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इन योजनाओं का कितना फायदा लोगों को मिल रहा है और ग्रामीण अस्पतालों में निःशुल्क जांच और दवा योजना के क्या हाल है, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो कई चौकाने वाले आंकड़े सामने आए.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशन के पद खाली

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में ही लैब टेक्नीशियन, सहायक और फार्मासिस्ट के कई पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. हालांकि, जिला अस्पताल में संविदा, यूटीबी और प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लैब टेक्नीशियन लगाकर व्यवस्थाओं को बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्थाई पद नहीं भरे होने से परेशानी हो रही है. जिले के ग्रामीण अस्पतालों की बात करे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट के आधे से ज्यादा पद खाली हैं. हालात यह है कि कई अस्पतालों में तो लैब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट ही नहीं है.

लैब टेक्नीशियन के 72 पद स्वीकृत, 29 ही कार्यरत, 49 पड़े खाली

डूंगरपुर जिले के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के 72 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से केवल 27 लैब टेक्नीशियन के पद ही भरे हुए हैं. जबकि आधे से ज्यादा 49 पद खाली पड़े है. ऐसे में जिले के कई अस्पताल बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहे हैं, जहां सरकार की निःशुल्क योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना और पंचायत चुनाव में पुलिस व्यस्त, अपराधी मस्त...पेंडिंग पड़े मामले

निःशुल्क जांच को लेकर मशीनें अस्पतालों में पड़ी हुई है, लेकिन लैब टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से उन असपतालों में जांचे नहीं हो रही है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. सरकारी अस्पताल में जांच नहीं होने से निजी लेबोरेट्री पर लोग जांच करवाने जाते है जहां जांच के नाम पर लोगो को 100 से हजारों रुपये तक आर्थिक भार झेलना पड़ रहा है.

Dungarpur news, Dungarpur Medical College
मरीज जांच समय पर नहीं होने से परेशान

फार्मासिस्ट के 63 पद रिक्त

जिले में फार्मासिस्ट के खाली पदों की स्थिति भी ठीक नहीं है. निःशुल्क दवा योजना की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट पर ही है, लेकिन जिले के अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 63 पद खाली पड़े हैं. ऐसे में निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा देने वाला कोई नहीं है तो अस्पतालों में इसकी जिम्मेदारी एएनएम और जीएनएम के भरोसे चल रही है. ऐसे में दवा योजना का भी सही तरीके से फायदा नहीं मिल रहा हैं.

लंबे समय से अटकी हैं भर्तियां

डूंगरपुर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के पद लंबे समय से खाली है. हालांकि, लैब टेक्नीशियन की भर्ती पिछले लंबे समय से अटकी हुई है. जबकि अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन भी कर लिया गया है लेकिन चयन सूची अब तक जारी हुई है लेकिन यह पद अब भी खाली पड़े हैं.

कोरोना जांच पर भी असर

जिले में खाली पड़े लैब टेक्नीशियन के पदों का असर कोरोना जांच पर भी पड़ रहा है. लैब टेक्नीशियन के पद खाली है और निःशुल्क जांच के साथ ही कोरोना जांच की जिम्मेदारी भी लैब टेक्नीशियन के भरोसे है. ऐसे में विभाग की ओर से कई लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी कोरोना में लगाई हुई है तो ऐसे में असपतालो में निःशुल्क जांच प्रभावित हो रही है. वहीं कई बार लैब टेक्नीशियन के नहीं होने से कोरोना जांच की संख्या भी काफी कम हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.