डूंगरपुर. रोडवेज के उड़न दस्ते ने शुक्रवार को अचानक एक बस को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें कई यात्री बे-टिकिट मिले. इसके बाद कंडक्टर केस फइल नहीं करने के लिए हाथ जोड़कर मिन्नतें करने लगा. जिसके बाद बिना किसी केस के ही उसे छोड़ दिया गया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज का उड़न दस्ता शुक्रवार को सघन जांच अभियान पर था. रोडवेज प्रबंधक के साथ ही ट्रैफिक इंचार्ज नन्दकिशोर टीम में थे. इस दौरान बड़गी-चिखली मार्ग पर सागवाड़ा से सीमलवाड़ा, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज़ बस को रुकवाकर तलाशी ली. बस में 10 सवारियां बे-टिकिट पाई गईं, जिस पर ट्रैफिक इंचार्ज ने बे-टिकिट सवारियों पर आगे की कार्रवाई शुरू की तो बस कंडक्टर भगवतीप्रसाद टीम के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगा और एक बार माफ करने की मिन्नतें करने लगा.
पढ़ें- नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मामले में विधायक दिलावर को CID-CB ने माना दोषी
इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने मामले में केस फाइल करने के लिए टिकिट मशीन मांगी तो कंडक्टर ने नहीं दी. बाद में बस को बिना किसी केस फाइल के छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है.इस घटनाक्रम को लेकर रोडवेज के ट्रैफिक इंचार्ज से बात की तो उन्होंने भी बताया कि बस में बे-टिकिट यात्री सवार थे और इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है.