आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आंतरी वन विभाग रेंज गेहूंवाडा गांव के निकट रविवार को एक नर पैंथर की लोहे के फंदे में कैद होने से उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर वन विभाग पुनाली और मांडव वन नाका के कार्मिक मौके पर पहुंचे और पैंथर को झाड़ियों से बाहर निकाला. उसके बाद मृत पैंथर को दोवडा वन रेंज में ले गए और आगे की कार्रवाई कर इसका अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह छह बजे के करीब झाड़ियो में पैंथर के दहाड़ने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन नाका पुनाली को दी. सूचना पर पुनाली वनपाल वाघ चंद पाटिदार, मांडव वनपाल तेजसिंह चूंडावत, हर्षवर्धन सिंह मय दल मौके पर पहुंचे. पैंथर झाड़ियों में फंसा दहाड़ रहा था. वहीं, विभाग के पास संसाधन के अभाव के चलते कोई भी इसके निकट नहीं जा रहा था और ऐसे में पैंथर की मौत हो गई.
पढ़ें- अजमेरः रामगंज कृषि उपज मंडी में लगी आग, लाखों का नुकसान...5 दुकानें जलकर राख
विभागिय कार्मिकों ने झाड़ियों में से बाहर निकाल कर मृत पैंथर को दोवड़ा ले गए, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. पुनाली उपसरपंच पदमसिंह डाबी ने बताया कि विभाग के पास संसाधनों की कमी थी, इसक कारण पैंथर की मौत हो गई. उनका कहना था कि अगर विभाग समय रहते इसकी सुध लेता तो इसकी जान बच सकती थी.