ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मस्तान बाबा के उर्स पर 50 जरूरतमंद परिवारों को बांटा निःशुल्क राशन

डूंगरपुर जिले में कौमी एकता के प्रतीक मस्तान बाबा के उर्स के उपलक्ष्य में एमएमबी ग्रुप की ओर से 50 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को निःशुल्क एक माह का राशन वितरण किया गया. राशन पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

मस्तान बाबा का उर्स,One months ration
डूंगरपुर में बांटा एक महिने का राशन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कौमी एकता के प्रतीक मस्तान बाबा के उर्स के उपलक्ष्य में एमएमबी ग्रुप की ओर से 50 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को निःशुल्क एक माह का राशन वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान अन्य समाज और संगठनों को भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई.

डूंगरपुर में बांटा एक महिने का राशन

एमएमबी ग्रुप की ओर से समाजसेवा कार्यों के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, पूरणमल दावड़ा की मौजूदगी में 50 निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह की निःशुक्ल राशन सामग्री के किट का वितरण किए. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क दिए गए. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद ने संबोधित किया.

यह भी पढ़े: गहलोत के करीबी विधायक ने क्यों कही मुख्य सचिव के गृह जिले में कांग्रेस की हार की बात

उन्होंने एमएमबी ग्रुप के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा की पीड़ित लोगों की सेवा के लिए एमएमबी ग्रुप हमेशा से ही आगे रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को एक माह का राशन देकर उनके खाने-पीने का इंतजाम किया है, जिससे उनके परिवारों में एक बार फिर खुशी भर दी है.

एमएमबी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि पिछले 10 सालों से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण और अन्य सेवा के कार्य कर रहे है और अब तक 11 हजार से ज्यादा परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है. इस अवसर असरार अहमद और पुलिस के जवान जगदीश का सम्मान भी किया गया.

डूंगरपुर. जिले में कौमी एकता के प्रतीक मस्तान बाबा के उर्स के उपलक्ष्य में एमएमबी ग्रुप की ओर से 50 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को निःशुल्क एक माह का राशन वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान अन्य समाज और संगठनों को भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई.

डूंगरपुर में बांटा एक महिने का राशन

एमएमबी ग्रुप की ओर से समाजसेवा कार्यों के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, पूरणमल दावड़ा की मौजूदगी में 50 निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह की निःशुक्ल राशन सामग्री के किट का वितरण किए. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क दिए गए. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद ने संबोधित किया.

यह भी पढ़े: गहलोत के करीबी विधायक ने क्यों कही मुख्य सचिव के गृह जिले में कांग्रेस की हार की बात

उन्होंने एमएमबी ग्रुप के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा की पीड़ित लोगों की सेवा के लिए एमएमबी ग्रुप हमेशा से ही आगे रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को एक माह का राशन देकर उनके खाने-पीने का इंतजाम किया है, जिससे उनके परिवारों में एक बार फिर खुशी भर दी है.

एमएमबी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि पिछले 10 सालों से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण और अन्य सेवा के कार्य कर रहे है और अब तक 11 हजार से ज्यादा परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है. इस अवसर असरार अहमद और पुलिस के जवान जगदीश का सम्मान भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.