डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा एकलिंगजी गांव से लापता एक वृद्ध का शव बुधवार को झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार गड़ा एकलिंगजी गांव निवासी गुलाब सिंह मंगलवार को अपनी भैंसे को ढूंढने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां बुजुर्ग को बहुत ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. बुधवार को एक बार फिर गुलाब सिंह की तलाश शुरू की तो गुलाब सिंह का शव गांव के गमेला तालाब के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिस पर परिजनों ने मामले की जानकारी आसपुर थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में Law college की उम्मीदों को झटका, विधायक बोले- सरकार अपने स्तर पर फिर करेगी प्रयास
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक के चेहरा नोचा हुआ है. जिस पर पुलिस ने किसी जंगली जानवर द्वारा हमले में गुलाब सिंह की मौत होने की संभावना जताई है. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.