डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल डूंगरपुर के नर्सिंगकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस पर नर्सिंगकर्मियों ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव सुराता निवासी जितेंद्र कुमार डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर कार्यरत है. रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी अपनी ड्यूटी पर था और ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अस्पताल के पास ही कुछ लोग उसके पास आए और बिना किसी बातचीत के ही मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की. वहीं जाते-जाते हमलावर उसे देख लेने की भी धमकी देते हुए गए. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने पर नर्सिंगकर्मी एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया. इसके बाद नर्सिंगकर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली थाने पंहुचा, जहां अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नर्सिंगकर्मी जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने और धमकियां देने का केस दर्ज करवाया. नर्सिंगकर्मियों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दंपत्ति गिरफ्तार
वहीं पुलिस भी हमलावरों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में आए किसी मरीज के परिजनों ने ही नर्सिंगकर्मी से मारपीट की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद ही कारणों का भी खुलासा हो सकेगा.