डूंगरपुर. जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय के 75 वार्डो में मतदान चल रहा. सुबह के समय ठंड के कारण मतदान धीमा रहा, लेकिन धूप निकलने के साथ मतदाताओं की कतारें बढ़ने लगी है. बुजुर्ग और युवा मतदाताओं में मतदान के लिए बाहर निकल रहे है. ऐसे में दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.
डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए 62 बूथ पर मतदान चल रहा है तो वहीं, सागवाड़ा के 35 वार्डों के लिए 42 बूथ पर मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं का पंहुचना शुरू हो चुका है. सुबह मतदान के समय कई मतदान केंद्र खाली रहे. शहर के महारावल स्कूल में वार्ड 21 और वार्ड 23 के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, विद्यानिकेतन इंजीनियर की गली में वार्ड 14 और वार्ड 20 के मतदान केंद्र है. लेकिन दोनों ही मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े 9 बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता ही नजर आए. वहीं, शहर के घांटी स्थित स्कूल मतदान केंद्र भी खाली था.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2021: सतीश पूनिया ने कहा इनपुट सकारात्मक है, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर....
मतदान केंद्रों के बाहर उम्मीदवार ओर उनके समर्थक टेबल लगाकर मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे. सुबह 9 बजे के बाद धूप बढ़ने लगी तो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ गई. शहर के भोईवाड़ा मतदान केंद्र पर वार्ड 18 और 19 के दो-दो बूथ बनाएं हुए है. वार्ड 19 के बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. वहीं, कई युवा और बुजुर्ग वोटर भी मतदान के लिए पंहुचे. वार्ड 33 में युवा वोटर नेहा चौबीसा ने मतदान के बाद कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है और विकास के नाम पर उन्होंने अपना वोट दिया है.