नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में कथित रूप से दूषित पानी पीने से कई लोगों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब 100 लोग बीमार पड़ गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. लोगों का आरोप है कि पानी की टंकी की सफाई नहीं होने के चलते यह घटना हुई. लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.
नांदेड़ शहर के पास नरोली गांव में दूषित पानी पीने से सौ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. चिकित्सा अधिकारी विवेक पदमुने ने कहा कि दूषित पानी पीने के चलते लोग बीमार पड़े हैं. नरोली गांव में टंकी के माध्य से पानी की आपूर्ति होती है. कथित रूप से इसी टंक का पानी पीने से लोग बीमार पड़े. शुक्रवार रात को कुछ ग्रामीणों ने उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत की. बाद में यह परेशानी बढ़ गई. फिर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. धीरे-धीरे मरीजों की बढ़ती संख्या बढ़ती गई.
रात भर में सौ से अधिक बीमार पड़ गए. आज सुबह भी कई लोगों ने उल्टी, दस्त की शिकायत की. स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुंच गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल जाँच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया. फिलहाल पानी की सप्लाई बंद कर दी गई. साथ ही टंक की सफाई शुरू की गई. अधिक बीमार पड़े लोगों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया.