ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के चक्कर में तस्करों ने बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत - Peddlers Beaten up in Kota - PEDDLERS BEATEN UP IN KOTA

Peddlers Hits Bike in Kota : कोटा में पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए तस्करों ने गाड़ी बैक करते समय एक बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दंपती और उनके बच्चे घायल हो गए. इसपर आसपास के लोगों ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी.

कोटा में तस्करों की पिटाई
कोटा में तस्करों की पिटाई (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 1:01 PM IST

कोटा : जिले के ग्रामीण थाना इलाके देवली माझी में पुलिस से बचने के चक्कर में तस्कर ने अपनी कार से बाइक सवार दंपती सहित 5 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी. तस्कर कार को भगाकर फरार होने की फिराक में थे, लेकिन मौके पर ही मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी है.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस जोधपुर निवासी विक्रम विश्नोई और रमेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 44 किलो डोडा चूरा मिला है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपए है. इस दुर्घटना में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसके शव का भी पोस्टमार्टम पुलिस ने करवरकर सुपुर्द कर दिया है।

बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे व एक महिला हादसे में चोटिल हुए हैं. दूसरी कार को भी टक्कर लगने से वह भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस मामले में एनडीपीएस सहित अन्य कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डोडा चूरा गाड़ी में मिला है, यह 44 किलो है. : सुरेश मीणा, थाना अधिकारी, देवली माझी

पढ़ें. बड़ी कार्रवाई : प्रतापगढ़ में ट्रक से पकड़ा गया 1 करोड़ का डोडा चूरा, दो लोग गिरफ्तार - Poppy husk seized

घटना की जानकारी मिलने पर सांगोद के डीएसपी नरेंद्र नागर सहित अन्य थानों का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा है. देवली माझी थाना अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि सांगोद की तरफ से एक कार कोटा की तरफ आ रही थी. थाने के बाहर ही पुलिस ने नाकेबंदी की थी. ऐसे में यह कार पुलिस को देखकर बैक में वापस जाने लगी. आरोपी ने बैक में करीब 300 मीटर तेज गति से कार को दौड़ा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गए.

बच्चे समेत तीन का उपचार जारीः असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रेखलाल गोचर ने बताया कि इस दुर्घटना में कोटा के बोरखेड़ा और मूलतः कनवास निवासी अनिता कुमारी कुमावत की मौत हो गई है. वहीं, 35 वर्षीय सोनिया और उसके 6 वर्षीय बेटे कबीर का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है. कबीर का हाथ टूट गया है, वही उसके पैर में भी चोट आई है, जबकि सोनिया के ही ढाई साल के बेटे चिराग का मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके गंभीर रूप से अंदरूनी चोट शरीर पर लगी है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एएसआई गोचर का कहना है कि अनीता अपने ससुर प्रहलाद के साथ आ रही थी. इस दौरान में देवली माझी में ही खड़े हुए थे, तब उसके टक्कर मारी है, जबकि मनीष अपनी पत्नी सोनिया और दोनों बच्चों को लेकर बाइक पर जा रहा था.

कोटा : जिले के ग्रामीण थाना इलाके देवली माझी में पुलिस से बचने के चक्कर में तस्कर ने अपनी कार से बाइक सवार दंपती सहित 5 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी. तस्कर कार को भगाकर फरार होने की फिराक में थे, लेकिन मौके पर ही मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी है.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस जोधपुर निवासी विक्रम विश्नोई और रमेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 44 किलो डोडा चूरा मिला है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपए है. इस दुर्घटना में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसके शव का भी पोस्टमार्टम पुलिस ने करवरकर सुपुर्द कर दिया है।

बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे व एक महिला हादसे में चोटिल हुए हैं. दूसरी कार को भी टक्कर लगने से वह भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस मामले में एनडीपीएस सहित अन्य कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डोडा चूरा गाड़ी में मिला है, यह 44 किलो है. : सुरेश मीणा, थाना अधिकारी, देवली माझी

पढ़ें. बड़ी कार्रवाई : प्रतापगढ़ में ट्रक से पकड़ा गया 1 करोड़ का डोडा चूरा, दो लोग गिरफ्तार - Poppy husk seized

घटना की जानकारी मिलने पर सांगोद के डीएसपी नरेंद्र नागर सहित अन्य थानों का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा है. देवली माझी थाना अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि सांगोद की तरफ से एक कार कोटा की तरफ आ रही थी. थाने के बाहर ही पुलिस ने नाकेबंदी की थी. ऐसे में यह कार पुलिस को देखकर बैक में वापस जाने लगी. आरोपी ने बैक में करीब 300 मीटर तेज गति से कार को दौड़ा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गए.

बच्चे समेत तीन का उपचार जारीः असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रेखलाल गोचर ने बताया कि इस दुर्घटना में कोटा के बोरखेड़ा और मूलतः कनवास निवासी अनिता कुमारी कुमावत की मौत हो गई है. वहीं, 35 वर्षीय सोनिया और उसके 6 वर्षीय बेटे कबीर का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है. कबीर का हाथ टूट गया है, वही उसके पैर में भी चोट आई है, जबकि सोनिया के ही ढाई साल के बेटे चिराग का मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके गंभीर रूप से अंदरूनी चोट शरीर पर लगी है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एएसआई गोचर का कहना है कि अनीता अपने ससुर प्रहलाद के साथ आ रही थी. इस दौरान में देवली माझी में ही खड़े हुए थे, तब उसके टक्कर मारी है, जबकि मनीष अपनी पत्नी सोनिया और दोनों बच्चों को लेकर बाइक पर जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.