ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड 172 करोड़ रु से खोला खाता, बनी देश की चौथी बिगेस्ट ओपनर फिल्म, तोड़े ये रिकॉर्ड्स - Devara Box Office Collection Day 1 - DEVARA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1

Devara Part 1 Box Office Collection Day 1 : देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 172 करोड़ रुपये से खाता खोला है.

Devara Part 1 Box Office Collection Day 1
'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रु से खोला खाता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 28, 2024, 1:01 PM IST

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहले दिन की कमाई शेयर कर दी है. 'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है. साथ ही 'देवरा पार्ट 1' इस साल टॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. 'देवरा पार्ट 1' ने कल्कि 2898 एडी को भी पछाड़ दिया है.

'देवरा पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने आज 28 सितंबर को फिल्म की पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर कर दिया है. 'देवरा पार्ट 1' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्शन कर लिया है.

साल 2024 की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

कल्कि 2898 एडी- 191.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1- 172 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

गोट- 126.3 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

स्त्री 2- 80.2 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

गुंटुर कारम- 73.2 करोड़ (ग्रॉस)

इंडियन 2- 56.2 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

फाइटर- 30.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

'देवरा' ने इन फिल्मों को पछाड़ा

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों में देवरा पार्ट 1 ने ओपनिंग कलेक्शन से थलापति विजय की हालिया रिलीज फिल्म गोट, स्त्री 2, महेश बाबू की गुंटूर कारम, कमल हासन की इंडियन 2 और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को पछाड़ दिया है.

ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में (इंडिया)

आरआरआर- 223.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

बाहुबली 2- 214.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

कल्कि 2898 एडी- 182.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1- 172 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

सालार- 165.3 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

केजीएफ-2- 162.9 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

लियो- 142.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

आदिपुरुष- 136.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

जवान- 129.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

साहो- 125.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

एनिमल- 115.9 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1 के बारे में

शिवा कोराताला ने फिल्म देवरा पार्ट 1 को डायरेक्ट किया है. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म जूनियर एनटीआर का डबल रोल हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म बीती 27 सितंबर को रिलीज हुई है. बता दें, आरआरआर (2022) के बाद जूनियर एनटीआर की कोई फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है.

ये भी पढे़ं :

'देवरा' ने प्रभास की 'सालार' को पछाड़ा, जूनियर NTR की फिल्म बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी - Devara Box Office Day 1


'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' और 'कल्कि 2898 AD' को चटाई धूल, बनी 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर - Devara Box Office Collection Day 1

WATCH: 'देवरा' की स्क्रीनिंग में हुई देरी तो भड़के फैंस, यहां थिएटर में दर्शकों ने की तोड़फोड़ - Devara Screening

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहले दिन की कमाई शेयर कर दी है. 'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है. साथ ही 'देवरा पार्ट 1' इस साल टॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. 'देवरा पार्ट 1' ने कल्कि 2898 एडी को भी पछाड़ दिया है.

'देवरा पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने आज 28 सितंबर को फिल्म की पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर कर दिया है. 'देवरा पार्ट 1' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्शन कर लिया है.

साल 2024 की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

कल्कि 2898 एडी- 191.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1- 172 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

गोट- 126.3 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

स्त्री 2- 80.2 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

गुंटुर कारम- 73.2 करोड़ (ग्रॉस)

इंडियन 2- 56.2 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

फाइटर- 30.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

'देवरा' ने इन फिल्मों को पछाड़ा

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों में देवरा पार्ट 1 ने ओपनिंग कलेक्शन से थलापति विजय की हालिया रिलीज फिल्म गोट, स्त्री 2, महेश बाबू की गुंटूर कारम, कमल हासन की इंडियन 2 और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को पछाड़ दिया है.

ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में (इंडिया)

आरआरआर- 223.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

बाहुबली 2- 214.5 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

कल्कि 2898 एडी- 182.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1- 172 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

सालार- 165.3 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

केजीएफ-2- 162.9 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

लियो- 142.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

आदिपुरुष- 136.8 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

जवान- 129.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

साहो- 125.6 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

एनिमल- 115.9 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

देवरा पार्ट 1 के बारे में

शिवा कोराताला ने फिल्म देवरा पार्ट 1 को डायरेक्ट किया है. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म जूनियर एनटीआर का डबल रोल हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म बीती 27 सितंबर को रिलीज हुई है. बता दें, आरआरआर (2022) के बाद जूनियर एनटीआर की कोई फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है.

ये भी पढे़ं :

'देवरा' ने प्रभास की 'सालार' को पछाड़ा, जूनियर NTR की फिल्म बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी - Devara Box Office Day 1


'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' और 'कल्कि 2898 AD' को चटाई धूल, बनी 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर - Devara Box Office Collection Day 1

WATCH: 'देवरा' की स्क्रीनिंग में हुई देरी तो भड़के फैंस, यहां थिएटर में दर्शकों ने की तोड़फोड़ - Devara Screening

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.