डूंगरपुर. डूंगरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किए गए तो इसके लिए भाजपा में घमासान देखने को मिला. हालांकि, चुनाव प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित जिलाध्यक्ष की घोषणा हाईकमान की ओर से ही करने की बात कर रहे हैं.
विधानसभा चुनावों में डूंगरपुर में भाजपा को एक केवल सीट पर संतोष करना पड़ा. वहीं भाजपा को 3 सीटों का नुकसान हुआ. हाल ही में प्रदेश में हुए नगर निकाय के चुनावों में भी भाजपा को कई जगह पर हार का सामना करना पड़ा. अब आगामी पंचायतीराज चुनावों से पहले भाजपा संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल करने जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन प्रकिया की गई. प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत चुनाव प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की संगठनात्मक प्रक्रिया के बारे में समझाया. इसके बाद जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिए अलग-अलग नामांकन लिए गए.
यह भी पढे़ं. डूंगरपुर : पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भागे शराब तस्कर, 7 किमी दूर कार छोड़ हो गए फरार, कार से मिली शराब की पेटियां
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए जहां वर्तमान जिलाध्यक्ष वेलजी भाई पाटीदार, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु पंड्या, जिला महामंत्री सुदर्शन जैन सहित कई बड़े पदाधिकारियों ने नामांकन दाखिल किए है. जिलाध्यक्ष के लिए करीब 10 से ज्यादा नामांकन आए हैं. इसके अलावा प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिए भी नामांकन भरने वालों की लाइन लग गई. हर विधानसभा से 4 प्रदेश प्रतिनिधि बनाए जाएंगे. ऐसे में इसके लिए भी नामांकन दाखिल किए गए.
नामांकन प्रकिया के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव प्रभारी शंकर राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. जिसमे आम कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बात सुनी जाती है. प्रभारी राजपुरोहित ने कहा कि जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि के लिए नामांकन दिए हैं. इन नामांकन के साथ ही एक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को पेश की जाएगी. इसके बाद प्रदेश स्तर पर ही जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.
नामांकन के साथ ही लिया विड्रॉल फॉर्म
भाजपा की ओर जिलाध्यक्ष के लिए मंगलवार को नामांकन फार्म भरे गए, लेकिन इसके साथ ही एक विड्रॉल फार्म भी नामांकनकर्ता को भरकर देना पड़ा. जिससे जिलाध्यक्ष प्रदेश स्तर पर की जाती है तो दूसरे नामांकन को स्वतः ही विड्रॉल मान लिया जाएगा. ऐसे में ऐसा भी माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष की घोषणा प्रदेश नेतृत्व की ओर से घोषित की जा सकती है. हालांकि, इस सवाल पर चुनाव प्रभारी शंकर राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व कार्यक्रताओं की भावनाओं के अनुसार की निर्णय करेगा, जो पार्टी को एकजुट कर काम कर सके.
बंद कमरे में लिया फीडबैक
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद जिले के सभी मंडलों और उसके संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया गया. चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को एक कमरे में बुलाया. इसके बाद जिलाध्यक्ष के लिए योग्य उम्मीदवार के नाम को लेकर फीडबैक लिया.